जाने पत्नियों के शक करने के क्या है कारण

जाने पत्नियों के शक करने के क्या है कारण
पति और पत्नी के बीच विश्‍वास की मजबूत डोर ही उन्‍हें एक दूसरे से बांधे रखती है। कई बार ऐसे बहुत सारी बातें दोनों के बीच हो जाती है कि पत्नी को पति पर शक होने लगता है।

इन वजहों से शक करती हैं पत्नी:

1. मोबाइल के साथ चिपके रहना: अगर कोई बीवी सारा दिन मोबाइल पर ही बातें करता रहता है। सारा दिन व्हाट्स एप्प पर ही एक्टिव रहते हैं तो यह बात लाजमी है कि पति को अपनी पत्नी पर शक होता है। कुछ महिलाओं का भी ये कहना है कि जब उनके पति मोबाइल पर चुपचाप समय बिताते हैं तो उन्हें शक होते है। भले ही वह कोई गेम ही क्यों न खेल रहे हो।

2. काम से देर से घर आना:ड्यूटी खत्म होने के बाद भी जो शख्स काफी देर से घर पहुंचते हैं, वे शक के घेरे में आ सकते हैं। ऐसे में पत्नी को शक होता है कि आख‍िर जनाब कहां से आ रहे हैं।

3. ऑफिश‍ियल ट्र‍िप जाने की बातें:अगर कोई शख्स यह कहता है कि उसे ऑफिश‍ियल ट्र‍िप पर शहर से बाहर जाना है, तो वह जाने-अनजाने अपनी पत्नी में मन में शक-सुबहा के बीज बो रहा होता है। ऐसे में कई बार महिलाएं अपने पति के साथ-साथ चलने की जिद तक करने लगती हैं।

4. जरूरत से ज्यादा ध्यान देना:कई बार जब लोग अचानक अपनी पत्नी से ज्यादा मीठी-मीठी बातें करने लगते हैं या जरूरत से ज्यादा केयर करने लगते हैं, तो भी उनकी पत्नी के दिमाग की घंटी बजने लगती है. वे सोचती हैं कि आख‍िर मजरा क्या है, कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं?

5. सज-संवरकर बाहर जाना:अगर पति अकेले घर से बाहर पांव निकालने से पहले खूब सजते-संवरते हैं, डियो-परफ्यूम का भरपूर इस्तेमाल करते हैं तो उनकी अर्धांगिनी को शक हो सकता है।

Share this story