बाबा रामदेव देंगे एडिडास और नाइकी को टक्कर

बाबा रामदेव देंगे एडिडास और नाइकी को टक्कर
मैगी के सामने अपने नूडल्‍स उतारने के बाद बाबा रामदेव अब एडिडास और नाइकी को टक्‍कर देंगे। बाबा जल्द ही अपना योगावेअर बाजार में लाने की तैयारी कर रहे हैं।

रामदेव ने कहा कि हमारा योगावेअर खादी से बनेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मल्‍टीनेशनल कंपनियां हमेशा ग्राहकों को भ्रमित करती हैं। हमारे प्रॉडक्ट में आयुर्वेदिक गुण होते हैं और साथ ही ये किफायती भी हैं। बाबा ने कहा कि पिछले एक साल में हमारी कंपनी की ग्रोथ 150 फीसदी रही है।

रामदेव ने कहा कि जहां बाजार में 250 ग्राम के शहद की बोतल की कीमत 122 रुपये है वहीं हम इसे 70 रुपये में बेचते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य कंपनियां अपना आटा नूडल्स 25 रुपए में बेचती हैं, लेकिन हमने इसकी कीमत सिर्फ 15 रुपए रखी। बाबा रामदेव ने दावा किया कि उनके नूडल्स की जबर्दस्त डिमांड है। उन्होंने कहा कि हम इसके लिए 5 प्लांट जल्द स्थापित करने वाले हैं।

ये प्लांट दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में होंगे। करीब 5000 पतंजलि चिकित्सालय और आरोग्य केंद्र के माध्यम से प्रॉडक्ट बेचने के अलावा पतंजलि ने बिग बाजार और रिलायंस फ्रेश जैसे मॉर्डन रिटेल चेन से भी समझौता किया है। इतना ही नहीं रामदेव जल्दी ही हॉर्लिक्स और बॉर्नविटा की टक्कर में अपना प्रॉडक्ट लॉन्च करने वाले हैं।

Share this story