यूपी में 50 जिले सूखाग्रस्त घोषित

यूपी में 50 जिले सूखाग्रस्त घोषित
लखनऊ: राज्य सरकार ने सूबे के 50 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है। सरकार ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। हालांकि सरकार की ओर से अभी इस फैसले की आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। सूखाग्रस्त जिलों में 49 जिले वे हैं, जहां सामान्य से 60 फीसदी तक बारिश हुई है।

बलरामपुर जिले में बारिश तो 60 प्रतिशत से अधिक हुई है लेकिन फसल के 33 फीसदी से अधिक नुकसान के कारण इसे भी सूखाग्रस्त घोषित किया गया है।

सूखाग्रस्त घोषित जिलों में अवध के गोंडा, बलरामपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली व अंबेडकरनगर जिले भी शामिल हैं। इन जिलों में 31 मार्च 2016 तक मुख्य व अन्य तरह की राजस्व वसूली स्थगित रहेगी। साथ ही कृषि ऋण से संबंधित बकाया वसूली के लिए किसानों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी।

प्रदेश में लगातार चौथा सीजन है, जब किसान दैवी आपदा के शिकार हुए हैं। बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से अपनी पूरी फसल गंवा चुके किसानों पर लगातार यह दूसरी बड़ी चोट है। सूत्रों ने बताया कि राजस्व विभाग ने सरकार के पास 50 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने का प्रस्ताव भेजा था।

राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब जिलों से फसलों के नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट व सूखा प्रबंधन के लिए पानी, चारा, बिजली आदि की व्यवस्था के संबंध में रिपोर्ट मांगी जाएगी। रिपोर्ट आने पर केंद्र को मदद के लिए मेमोरेंडम भेजा जाएगा। अधिकारी ने बताया कि नुकसान की अभी विस्तृत रिपोर्ट नहीं आई है। पिछले साल सूबे के 58 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया था।

Share this story