जीनत अमान आज मनाएगी 64 वा जन्मदिन

जीनत अमान आज मनाएगी 64 वा जन्मदिन
मुंबई -- हिंदी सिनेमा में 70 और 80 के दशक में रूपहले पर्दे पर अपने हुस्न से कहर ढाने वाली पूर्व मिस एशिया पैसिफिक एवं अभिनेत्री जीनत अमान आज अपना 64 वां जन्मदिन मना रही है। 1970 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर आईं जीनत ने इसी साल मिस एशिया पेसिफिक का खिताब अपने नाम किया था।और यह खिताब पाने वाली वह पहली दक्षिण एशियाई सुंदरी बन थीं। बॉलीवुड में वैस्टर्न लुक की शुरुआत का श्रेय भी जीनत को जाता है। वह अपने जमाने की सबसे बिंदास और कामुक अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। जीनत का जन्म 19 नवंबर, 1951 को मुंबई में एक मुस्लिम पिता और हिंदू मां से हुआ था। उनके पिता पटकथा लेखक थे। जीनत ने अपने करियर की शुरुआत वैसे तो 'फेमिना' मैगजीन के पत्रकार के रूप में की थी, पर बाद में वह मॉडलिंग की दुनिया में आ गईं। मॉडलिंग के दौरान ही 1970 में वह मिस इंडिया सौंदर्य प्रतिस्पर्धा की उपविजेता रहीं और मिस एशिया पैसिफिक प्रतिस्पर्धा के लिए उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया। विश्व स्तर की सौंदर्य प्रतिस्पर्धा जीतने के बाद जीनत ने फिल्मों में भाग्य आजमाने की सोची। उन्हें पहली बार 1971 में आई फिल्म 'हलचल' में छोटी-सी भूमिका मिली और उसके बाद फिल्म 'हंगामा' में भी उन्होंने को एक्ट्रैस के रूप में काम किया। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं और जीनत ने फिल्मों में काम करने का विचार छोड़ मां के साथ जर्मनी जाने की तैयारी कर ली। लेकिन शायद भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। तभी तो सदाबहार अभिनेता देवानंद ने 1971 में अपनी फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' में अपनी छोटी बहन की भूमिका के लिए अचानक जीनत को चुन लिया। इस फिल्म के बाद तो जैसे जीनत की हिंदी फिल्मों में निकल पड़ी। जीनत ने एक के बाद एक 'हीरा पन्ना' (1973), 'यादों की बारात' (1973), 'रोटी, कपड़ा और मकान' (1974), 'हीरालाल पन्नालाल' (1977) और 'धर्मवीर' (1978) सरीखी कई हिंदी फिल्मों में काम किया। उनके अभिनय को सबसे ज्यादा सराहना 1978 में आई फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' से मिली, जिसमें वह गांव की लड़की की भूमिका में थीं। इसके बाद उन्होंने अमिताभ अभिनीत फिल्म 'डॉन' (1978) में एक तेज तर्रार और अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक रखने वाली शहरी आधुनिक युवती की भूमिका की, जिसे भी दर्शकों की सराहना मिली। उन्होंने अमिताभ के साथ फिल्म 'लावारिस' (1981) में भी काम किया। जीनत का फिल्मी करियर बढ़िया माना जाता है। जीनत ने साल 1999 में फिल्म 'भोपाल एक्सप्रेस' और 2003 में 'बूम' से फिल्मों में वापसी तो की, लेकिन सिनेमा में सक्रिय नहीं रहीं।

Share this story