अब फेसबुक उबारेगा आपको आपके ब्रेकअप से

अब फेसबुक उबारेगा आपको आपके ब्रेकअप से
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब तक अजनबियों को दोस्त बनाने में मदद करता आया है। लेकिन फेसबुक अब ब्रेकअप कप्लस की भी मदद करेगा।

फेसबुक की प्रॉडक्ट मैनेजर केली विंटर्स ने कहा कि फेसबुक ने ऐसे टूल्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है जिनसे यह पता चलेगा कि कितने एक्स पार्टनर्स एक दूसरे के पोस्टस पर नजर रखते हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसे टूल्स की टेस्टिंग कर रहे हैं जिनसे रिलेशनशिप खत्म होने के बाद उससे कैसे डील करना है, इसमें मदद मिलेगी।

जब कोई अपने रिलेशनशिप स्टेटस को सिंगल कर लेगा, या कुछ ऐसा लगाएगा जिससे रिश्ते के खत्म होने का पता चलेगा, तब उनके सामने ये टूल्स पेश किये जाएंगे। ये ब्रेकअप टूल्स फेसबुक मोबाइल डिवाइस ऐप्लिकेशन के लिए यूएस में टेस्ट किये जा रहे हैं। फेसबुक ने कहा कि यह टूल ऐक्टिव करने के बाद किसी एक्स की पोस्ट न्यूज फीड में नजर नहीं आएगी और मैसेज लिखते वक्त या फोटो टैग करते वक्त उनके नाम का सजेशन नहीं आएगा।

Share this story