अगर IS नहीं है तो कौन है दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन

अगर IS नहीं है तो कौन है दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन
खूंखार आतंकी संगठन आईएस पेरिस में हमला कर पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। दुनिया में कई ऐसे आतंकी संगठन हैं जो दहशत फैलाने का काम करते हैं और निर्दोष लोगों की जान लेते हैं।

एक जमाने में अल कायदा सबसे ज्यादा खतरनाक आतंकी संगठन था, लेकिन उसके चीफ ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा का वजूद कम होता गया। कभी अल कायदा का हिस्सा रहा आईएस इन दिनों दुनिया में खौफ का दूसरा नाम बना हुआ है।

फ्रांस, रुस जैसे ताकतवर देशों पर हमला कर ये संगठन सुर्खियों में बना रहता है। लेकिन दुनिया में अपनी दहशत फैलाने का दावा करने वाला आईएस खूंखार आतंकी संगठनों की लिस्ट में अब दूसरे पायदान पर खिसक गया है। उसका स्थान लिया है, नाइजीरिया के खूंखार आतंकी संगठन "बोको हरम" ने।

इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) रिपोर्ट के मुताबिक बोको हरम दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन है। बोको हरम ने साल 2014 में जहां 6,644 लोगों को मौत के घाट के उतारा, वहीं आईएस ने 6,073 लोगों का कत्ल किया।

Share this story