पेन्टल टेक्नॉलोजी ने विंडोज 10 टैबलेट लॉन्च किया

पेन्टल टेक्नॉलोजी ने विंडोज 10 टैबलेट लॉन्च किया
नई दिल्ली-- मोबाइल निर्माता स्वदेशी कंपनी पेन्टल टेक्नॉलोजी ने नया टैबलेट लॉन्च किया है। पेन्टल टेक्नॉलोजी द्वारा लॉन्च किया गया यह टैबलेट विंडोज 10 आधारित है। इस टेबलेट को डब्लू एस 802 एस नाम से लॉन्च किया गया है।
इस टैबलेट की डिस्प्ले स्क्रीन 8 इंच की है। पेन्टल ने इस टैबलेट को इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर तैयार किया है। इस टैबलेट की इंटरनल मैमारी 16 जीबी है। साथ ही कंपनी ने इसमें 1 जीबी रैम लगाई है। कैमरे की बात करें तो इसमें कंपनी ने 2 मैगापिक्सल का फ्रंट और 2 मैगापिक्सल का ही रियर कैमरा लगाया है।
यह टैबलेट 3जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। कंपनी इस टैबलेट के साथ की बोर्ड और ब्लूटूथ डिवाइस भी मुफ्त में दे रही है। इस टैबलेट का बैट्री बेकअप भी काफी अच्छा है। इसमें कंपनी ने 4000 एमएएच पावर की बैट्री लगाई है।
साथ ही इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई जैसै फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने इस टैबलेट की कीमत 5,499 रूपये रखी है। उपभोक्ता इसे ई कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Share this story