सर्दियों में त्वचा की करे खास देखभाल

सर्दियों में त्वचा की करे खास देखभाल
सर्दियों के मौसम में त्वचा में कई बदलाव आते है इसलिए ज़रूरी नही के एक ही फेसपैक कई तरीकों की त्वचा पर काम करे, किसी की त्वचा रूखी होती है तो किसी की ऑयली जिनमे एक ही फेसपैक का इस्तेमाल आपकी त्वचा को बिग़ाड सकती है, इसलिए आज हम आपके लिए त्वचा के अनुकूल फेसपैक लाएं है जो न सिर्फ आपकी त्वचा को निखरेगा और उसे स्वस्थ भी बनाएगा
रूखी त्वचापपीता कहते है पपीता प्राकृतिक एक्सफ़ोलिटर होता है जो त्वचा की मृत चम़डी को हटाने का काम करता है, इसमें मौजूद तत्व त्वचा को लम्बे समय तक जवां बनाएं रखने में मदद करते है और रूखी त्वचा को हील करने में काफी मददगार साबित हजोता है। पपीते का पैक बनाने के लिए पपीते के 2 से 4 टुक़डों को मसलकर उसका पेस्ट बन लें और अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं इसके बाद चेहरे को मुलायम व सूती कपडे से चेहरे को अच्छी तरह से धक दें ताकि पैक अच्छी तरह से टिका रहे फिर 15 मिनट तक आँखें बंद करके रिलैक्स करे फिर ठन्डे पानी से चेहरे धो लें।दही और शहद दही खाने व सुंदरता के लिए काफी लाभदायक होता है, यह एक तैलीय चमक भी देता है, दही जहा रूखी त्वचा को हील करता है वही प्राकृतिक ब्लीच का काम भी करता है। शहद से निस्तेज त्वचा में नई जान आती है और असमय प़डने वाली झुरिया भी दूर हो जाती है।
ऑयली स्किन खीरा और पुदीनाऑयली स्किन वालों की सबसे ब़डी समस्या होती है की अधिक गर्मी व धूप मे ख़डे रहने से उनकी स्किन आयल छो़डना शुरू कर देती है जिससे ब्लैक हेड, मुँहासे जैसी ब़डी समस्या ब़ड जाती है, ऎसी अवस्था में कोई भी फेसपैक इस्तेमाल करना आपकी स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकता है, बेहतर होगा की ऑयली स्किन वाले लोग उपयुक्त फेसपैक का ही इस्तेमाल करें, अगर आप ऑयली स्किन के चलते परेशान है तो खीरा और पुदीने से बने फेसपैक को इस्तेमाल करे, खीरा आयल व त्वचा के लिए अच्छे टोनर का काम करता है, यह ढीली त्वचा में कसाव लाता है वही पुदीना अतिरिक्त तेल को सोख कर ठंडक व ताजगी का एहसास कराता है। इसे इस्तेमाल करना सबसे आसान है, पहले खीरे को घिस लें और पुदीने की 2 से 4 पत्तियां कुचलकर इन दोनो चीज़ों को फ्रीज में रखें, फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं आउट 10 मिनट बाद चेहरा धो दें।
ओट्स व एलोवेरा एलोवेरा के डंठल को अच्छी तरह से धोने के बाद बीच से काट लें और चमच से बीच के जेल को कटोरी में निकाल लें, इसमें मुठीभर सूखा ओटमील मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करलें, फिर इसे चेहरे पर क्लॉक वाइज व एंटी क्लॉक वाइज हलके हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें फिर 5 मिनट तक छो़ड दें और धो दें इससे टैनिंग व इन्फेक्शन खत्म हो जाएगा , जानकारी के लिए बता दें ओट्स स्Rब के तौर पर काम करता है वही एलोवेरा ठंडक पहुंचाता है।

Share this story