समिट में बोले मोदी, पूरी दुनिया पर आतंक की परछाई

X
brijesh21 Nov 2015 6:30 PM GMT
कुआलालंपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रविवार को कहा कि आतंकवाद अब एक क्षेत्र विशेष की समस्या नहीं रह गई है, बल्कि इसकी परछाई पूरी दुनिया पर छा गई है। मोदी ने यह बात यहां अपने मलेशिया दौरे के दूसरे दिन 10वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा, पेरिस, अंकारा, बेरूत, माली में हुए बर्बर आतंकवादी हमले और रूस के विमान को गिराया जाना (पिछले माह मिस के सिनाई प्रांत में) इस बात का साफ संकेत है कि आतंकवाद की परछाई हमारे समाज और हमारी दुनिया पर फैल गई है, चाहे बात आतंकवादी संगठनों में भर्ती को लेकर हो या फिर निशानों को लेकर। मोदी ने कहा, हमें आतंकवाद को राजनीतिक विचार के पलडे में तौले बिना इससे लडने के लिए नए वैश्विक संकल्प और नई रणनीति तैयार करनी चाहिए।
Next Story