लालू के बेटों ने संभाला काम

लालू के बेटों ने संभाला काम
पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने सोमवार को मंत्रियों के रूप में अपना कामकाज संभाल लिया। बड़े बेटे तेज प्रताप को स्वास्थ्य, लघु सिंचाई और पर्यावरण मंत्रालय संभाला जबकि 26 साल के तेजस्वी ने उप मुख्यमंत्री पद के साथ सड़क निर्माण, भवन और पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का प्रभार मिला है। कामकाज संभालने के मौके पर तेजस्‍वी यादव ने कहाकि भ्रष्‍टाचारियों को कतई बख्‍शा नहीं जाएगा। लोगों ने काम करने के लिए मेंडेट दिया है भोग लगाने के लिए नहीं।तेजस्वी ने कहाकि हमारी सरकार काम करेगी और जनता का भरोसा टूटने नहीं दिया जाएगा। बिहार के विकास के लिए पूरी मेहनत से काम किया जाएगा। विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा। गांव गांव तक सड़कें बनाई जाएगी। 10-15 दिन में सारे मामले ट्रेक पर आ जाएंगे। इस दौरान उन्होंने सचिवालय में अफसरों के साथ बैठक भी की। बैठक के बाद उन्होंने कहाकि मंत्रालय के कामकाज को समझ रहा हूं। अफसरों को भी सही तरीके से काम करने को कहा गया है। लालू के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव पहली बार विधानसभा में चुनकर आए है।इसी बीच नई सरकार के बनने के बाद सरकारी बंगलों को लेकर विवाद शुरु हो गया है। कई जेडीयू और राजद विधायकों ने अलॉटमेंट से पहले ही बंगलों पर डेरा जमा लिया और अपनी नेमप्लेट चस्पा कर दी। इस बारे में तेजस्वी ने कहाकि सरकारी बंगलों का अलॉटमेंट नियमों के हिसाब से किया जाएगा।

Share this story