4 सफ़ेद गैंडों में अब सिर्फ 3 ही बचे है

4 सफ़ेद गैंडों में अब सिर्फ 3 ही बचे है
लॉस एंजलिस--धरती पर महज चार सफेद गैंडे बचे थे जिनमें से एक की मौत हो गई। यह गैंडा सैन डिएगो जू सफारी पार्क लंबे समय से संक्रमण और उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी। जू के अधिकारियों ने बताया कि, 41 साल का नोला कुछ समय पहले ही एक फोड़े की सर्जरी की गई थी जिससे संक्रमण हो रहा था। इसके बाद से लगातार उसकी हालत बिगढ़ती गई।इसका वजन 1,800 किलो है एवं इसे 1989 में सदर्न कैलिफोर्निया पार्क में प्रजनन कार्यक्रम के तहत लाया गया था।अधिकारियों ने बताया कि नोलो की मौत के बाद अब धरती पर केवल तीन गैंडे बचे हैं जिन्हें केन्या में रखा गया है। आपको बता दे कि 2008 में उत्तरी सफेद गैंडों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था। इनके बेशकीमती सींग के चलते इनका शिकार किया जाता था।

Share this story