24 नवंबर का दिन अखिलेश यादव और डिंपल यादव के लिए है खास

24 नवंबर का दिन अखिलेश यादव और डिंपल यादव के लिए है खास
लखनऊ-- 24 नवंबर यानी आज की दिन सीएम अखिलेश यादव और डिंपल यादव के लिए काफी खास दिन है। आज ही के दिन साल 1999 में दोनों की शादी हुई थी। अखिलेश ने कर्नल की बेटी डिंपल से लव मैरिज की थी। बताया जाता है कि पहले सपा मुखिया मुलायम अपने बेटे इस शादी से राजी नहीं थे। हालांकि, बाद में वे भी मान गए। आज अखिलेश और डिंपल मध्यप्रदेश के माधवगढ़ में अपनी शादी की 16वीं सालगिरह मना रहे हैं।कन्नौज से सांसद डिंपल यादव का जन्म 1978 में पुणे में हुआ था। उनके पिता एससी रावत आर्मी में कर्नल थे। डिंपल तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थी। उनके परिवार का राजनीति से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था।
कॉलेज लाइफ के दौरान हुई थी दोनों की मुलाकात जब अखिलेश की मुलाकात डिंपल से हुई थे, उस वक्त अखिलेश सिर्फ 25 साल और डिंपल 21 साल की थी। दोनों अपनी-अपनी कॉलेज लाइफ जी रहे थे। डिम्पल लखनऊ यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थीं। वहीं, अखिलेश ऑस्ट्रेलिया से एन्वॉयरमेंट इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री लेकर लौटे थे। डिंपल और अखिलेश के तीन बच्‍चे अदिति, अर्जुन और टीना हैं। इनमें अर्जुन और टीना जुड़वां हैं।
जुदा हैं दोनों के शौक डिंपल और अखिलेश के स्वभाव और शौक बिल्कुल जुदा हैं। डिंपल स्वभाव से बिल्कुल शांत है। उन्हें पढ़ाई के अलावा घुड़सवारी का भी शौक है। वहीं, हमेशा कुछ नया जानने के उत्सुक अखिलेश फुटबॉल प्रेमी हैं और अमेरिकन रॉक बैंड 'मैटालिका' के लिए क्रेजी थे।
शादी के बाद खुला अखिलेश का भाग्य बीते दिनों एक कार्यक्रम में अखिलेश ने कहा था कि उनका भाग्य डिम्पल यादव से शादी के बाद खुला है। नवंबर 1999 में उनकी शादी हुई और फरवरी 2000 में सांसद चुने गए। वह सबसे कम उम्र के सांसद थे। ऐसी किस्मत खुली कि सीएम के पद तक पहुंच गए।

Share this story