पंतनगर संयंत्र में भी इंस्टेंट मैगी नूडल्स का उत्पादन शुरू

पंतनगर संयंत्र में भी इंस्टेंट मैगी नूडल्स का उत्पादन शुरू
नई दिल्ली--मैगी को लेकर विवादों में रह चुकी प्रोसेस्ड एवं पैकेज्ड खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने बताया कि उसने पंतनगर संयंत्र में भी इंस्टेंट मैगी नूडल्स का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने बीएसई को बताया कि बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद इस महीने की नौ तारीख को धनतेरस के दिन दुबारा बाजार में उतारी गयी मैगी का सोमवार से उत्तराखंड के पंतनगर स्थित संयंत्र में भी उत्पादन शुरू हो गया है। कर्नाटक के नांजनगुड, पंजाब के मोगा एवं गोवा के बिचोलिम स्थित संयंत्र में पहले ही उत्पादन दुबारा शुरू हो गया था। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, 'पिछले 32 साल से मैगी भारत का सबसे भरोसेमंद और प्रासंगिक खाद्य पदार्थ बना हुआ है। इसकी वापसी के बाद हमने 600 से अधिक शहरों के दो लाख से अधिक आउटलेटों तक इसे पहुंचा दिया है। अब तक 4.5 करोड़ से अधिक पैकेटों की बिक्री की जा चुकी है। इसकी वापसी से कंपनी के कर्मचारियों समेत किसानों एवं खुदरा दुकानदारों को भी फायदा हुआ है। हमें भरोसा है कि यह सफर हमें मैगी ब्रांड को पुनस्र्थापित करने में मदद करेगा।
उल्लेखनीय है कि मैगी में सीसे का स्तर तय मात्रा से अधिक पाये जाने के कारण भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने इसके उत्पादन, भंडारण, वितरण एवं बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश पर उत्पादन दुबारा शुरू करने और जांच में नई खेप के सही पाये जाने के बाद धनतेरस के दिन से इसकी बिक्री फिर शुरू की गई है।

Share this story