रूसी लड़ाकू विमान गिराने से नाराज रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन

रूसी लड़ाकू विमान गिराने से नाराज रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन
अंकारा--सीरिया सीमा पर तुर्की के रूसी लड़ाकू विमान गिराने से नाराज रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी, लेकिन अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस मामले में रूस का समर्थन नहीं किया।ओबामा ने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से मुलाकात के बाद कहा कि तुर्की को बाकी देशों की तरह अपने क्षेत्र और एयरस्पेस की रक्षा करने का अधिकार है। ओबामा का मतलब साफ है कि तुर्की ने रूस का विमान गिराकर गलत नहीं किया। ओलांद वॉशिंगटन में ओबामा से मिलने गए थे।
तुर्की पर भड़के पुुतिन इससे पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि जेट विमान गिराना पीठ में छुरा घोंपने जैसा है, जो कि भविष्य में तुर्की के साथ रूसी संबंधों को बुरी तरह प्रभावित करेगा। रूस ने इस कार्यवाही से नाराज होकर तुर्की के साथ रक्षा संबंध तोड़ दिए हैं। रूस के रक्षा मंत्री ने तुर्की से रक्षा संबंध तोडऩे का ऐलान किया। जबकि नाटो ने इस मामले को लेकर आपात बैठक बुलाई है।तुर्की द्वारा सीरिया सीमा पर यह रूसी विमान मार गिराया गया है। बताया जाता रहा है कि उस विमान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। तुर्की सैन्य अधिकारी ने कहा कि पायलट को पहले चेतावनी दी गई। उसके बाद तुर्की ने जेट विमान को हवा में मार गिराया।सीरियाई आकाश में रूस, अमरीका, फ्रांस, तुर्की और कुछ खाड़ी देशों के विमानों की मौजूदगी से ऐसी आशंका लंबे समय से थी कि कोई भी घटना तुरंत बड़ा कूटनीतिक एवं सैन्य संकट पैदा कर सकती है। तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि एक रूसी विमान सु-24 को नियमों के अनुसार गिराया गया क्योंकि इसने चेतावनी के बावजूद तुर्की की हवाई सीमा का उल्लंघन किया था।ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रमी अब्दुर्रहमान ने कहा कि जंगी विमान तटीय लताकिया प्रांत के तुर्कमान पर्वतीय क्षेत्र में गिर गया।तुर्की ने रूसी युद्धक विमान के सीरियाई सीमा के उपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने के मामले में विरोध दर्ज कराने के लिए अंकारा में रूस के चार्ज डिअफेयर्स को मंगलवार को तलब किया। यह पूरा प्रकरण रूसी विदेश मंत्री सर्गई लावारोव की तुर्की यात्रा की पूर्व संध्या पर हुआ है। लावारोह ने बुधवार को होने वाले अपने तुर्की दौरे का प्लान बदल लिया।

Share this story