पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले सिपाही के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

X
brijesh24 Nov 2015 6:30 PM GMT
मधुबनी-- जिले में सिपाही की भर्ती के लिए परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस सिपाही का नाम है कुमार कुंदन, जो कि अभी फरारा है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना के विशेष कार्य पदाधिकारी द्वारा यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हालांकि इस तरह की कार्रवाई होने की भनक संभवत: सिपाही कुमार कुंदन को पहले ही लग गई थी।प्राथमिकी के अनुसार केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि सिपाही भर्ती में कुमार कुंदन फर्जीवाड़ा कर नाम हासिल किया। उसने परीक्षा में अपनी जगह एक दूसरे टॉपर युवक को बिठा दिया था। जब सिपाही कुमार कुंदन के लिखित परीक्षा से संबंधित अभिलेखों की जांच की गई तो बात सामने आई कि सिपाही ने चिटिंग से नौकरी पाई है। जिसके बाद उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।आपको बता दें कि 13 नवंबर को खजौली थाना क्षेत्र में सिपाही को प्रतिनियुक्त किया गया था। एसपी ने सिपाही कुमार कुंदन को निलंबित भी कर दिया है।
Next Story