श्री मनकामेश्वर में पुरुषो को अमर्यादित कपड़े पहन कर आने में लगेगी रोक

श्री मनकामेश्वर में पुरुषो को अमर्यादित कपड़े पहन कर आने में लगेगी रोक
लखनऊ. मंदिर में ड्रेस कोड के बिना एंट्री बैन का मुद्दा अब लखनऊ भी पहुंच चुका है। यहां ड्रेस कोड महिलाओं के लिए नहीं, बल्कि पुरुषों के लिए है। मंदिर में पुरुष भी अमर्यादित कपड़े पहन कर आते हैं, जिससे मंदिर आने वाली महिलाएं असहज महसूस करती हैं। ऐसे में पुरुषों को मंदिर आने के लिए मर्यादित कपड़े पहनना होगा। यह कहना है प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर श्री मनकामेश्वर की महंत दिव्या गिरि महाराज का।उन्होंने बताया कि यहां उन पुरुषों को मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी, जो लो वेस्ट जींस, अंग प्रदर्शन वाले कपड़ों में मंदिर में दर्शन करना चाहेंगे। जल्द ही मंदिर की महंत देव्या गिरि जी महाराज ड्रेस कोड लागू करने वाली हैं।अब महिलाओं की तरह पुरुषों को भी मंदिर जाने से पहले सोच समझ कर कपडे पहनने होंगे। महंत दिव्या गिरि ने कहा की अक्सर मंदिर आने वाले पुरुष केवल धोती पहन कर मंदिर में जल चढाने पहुंच जाते हैं। कई युवा लोवेस्ट जीन्स में चले आते हैं। कई ऐसी टीशर्ट पहन लेते हैं, जिन्हें पहन कर भी उनका अंग दिखता है। ऐसे में मंदिर प्रशाशन उन्हें मंदिर में प्रवेश से रोकेगा। हम लोग अभी तैयारी कर रहे हैं की। जल्द ही लोगों में जागरुकता फैलाने के बाद मंदिर में ड्रेस कोड लागू होगा। महिलाओं को भी शालीन कपड़ों में ही मंदिर आना होगा।
इन पर लगेगी पाबन्दी- लेदर की बेल्ट व जैकेट पूरी तरह बैन होंगे-
ऐसे कपड़े जिसमें शरीर का अंग दिख रहा हो उसे पहनकर कोई भी पुरुष मंदिर नहीं आएंगे-
धोती पहन रहे हैं तो कुर्ता भी पहनने ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा-
लोवेस्ट जीन्स पर भी लग सकती हैं
पाबन्दीश्री मनकामेश्वर मंदिर के प्रभारी एसके गोपाल ने बताया कि अभी ड्रेस कोड के लिए विचार किया गया है, जल्द ही इसको महंत जी के आदेश के बाद लागू किया जायेगा।

Share this story