ट्रैक चालक को आई नींद हो गया बड़ा हादसा

ट्रैक चालक को आई नींद हो गया बड़ा हादसा
जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में जानसठ रोड पर सुबह-सुबह बारातियों से भरी बस अौर ट्रक की भिड़ंत से चीख-पुकार मच गर्इ। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गर्इ जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा नींद की झपकी के कारण हुआ। लोगों ने बताया कि बस तो अपनी साइड आ रही थी लेकिन ट्रक चालक को शायद नींद आ गर्इ होगी, जिस कारण वह बस से टकरा गया।हादसे में घायल होने वालों में महिलाएं आैर बच्चे भी हैं। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आसपास के लोगोंन बचाव कार्य शुरू कर दिया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया आैर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ियों को गैस कटर से काटकर उनमें फंसे लोगो को बाहर निकाला गया।
यात्रियों की चीख सुनकर बस की आेर दौड़े लोग ये भीषण हादसा नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड पर हुआ है। यहां गांव निराना के निकट बारातियों से भरी एक बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गर्इ, जिसके बाद बस से चीखने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग उनकी तरफ दौड़े। इसके बाद लोगों ने दोनों गाड़ियों में फंसे घायलों को निकालना शुरू कर दिया और पुलिस को घटना की सूचना दी गर्इ। मौके पर पहुची पुलिस ने भी ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया।
हरियाणा जा रही थी बारात, ट्रक की स्पीड थी तेज बताया जा रहा है कि रामराज निवासी हरिश्चंद्र मक्कड़ के बेटे शैंकी की शादी थी। उसकी बारात मंगलवार को रामराज से हरियाणा के जमना नगर जा रही थी। जैसे ही बस जानसठ रोड पर निराना के पास पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस में जबरदस्त टक्कर मार दी।
सीटों के बीच में फंस गए बाराती टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गर्इ। बस और ट्रक की भिड़ंत इतनी तेज थी की लोग सीटों के बीच में ही फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गर्इ। सीटों के बीच में फंसे लोगों को कई घन्टों के बचाव कार्य के बाद बाहर निकाला गया।
60 से ज्यादा बाराती थे बस में बताया जा रहा है कि बस में बारातियों की संख्या 60 से ज्यादा थी, जिसमें महिलाआें व बच्चों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए और तीन लोगो की इलाज के दौरान मौत हो गर्इ है। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल कई लोगों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।

Share this story