मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारू रूप से चलने की अपील की है।

मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारू रूप से चलने की अपील की है।
नई दिल्ली-- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारू रूप से चलने की अपील की है। उन्होंने कहाकि, मुझे विश्वास है कि उत्तम विचारों से, उत्तम चर्चा से और उत्तर नए नए विचारों से सदन चमकता रहेगा। उन्होंनेे कहाकि, वाद हो, विवाद हो, संवाद हो यही संसद की आत्मा है।पीएम मोदी ने कहा, हमारा संविधान उम्मीद की किरण(HOPE) है। HOPE की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहाकि H से हार्मनी, O से ऑपरच्यूनिटी, P से पीपल्स पार्टिसिपेशन और E से इक्वलिटी बताया।इससे पहले बुधवार को सर्वदलीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने संसद के दोनों की बैठक कामयाब होने की उम्मीद जताई थी। सरकार ने कहा था कि वे किसी भी मुद्दे के साथ बहस को तैयार है। इस सत्र के पहले दो दिन डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पर चर्चा होगी। इसके चलते हंगामे की उम्मीद कम है।

Share this story