पायलट ने किया साथी की मौत का बदला लेने का एलान

पायलट ने किया साथी की मौत का बदला लेने का एलान
मॉस्को--अंकारा. सीरिया में मार गिराए गए रूसी फाइटर जेट के जिंदा बचे पायलट ने अपने साथी की मौत का बदला लेने का एलान किया है। बुधवार को कैप्टन कोंस्टेनटिन मुराख्तिन ने कहा कि तुर्की से बदला लेने के लिए वह सीरिया में ही रहेंगे। गौरतलब है कि दो दिन पहले तुर्की ने सीरिया बॉर्डर के पास रूस का एक जेट मार गिराया था। इस बीच, तुर्की ने आशंका व्यक्त कि है कि कहीं थर्ड वल्र्ड वॉर न शुरू हो जाए। तुर्की का कहना है कि वह रूस के साथ तनाव बढाना नहीं चाहता। हालांकि, राष्ट्रपति तैयप एरदोगान ने फाइटर जेट गिराने को सही ठहराया।
रूसी पायलट का दावा-
नॉदर्न सीरिया से रेस्क्यू किए गए रूसी पायटल ने दावा किया कि उन्हें तुर्की एयरस्पेस में घुस आने की वॉर्निग नहीं दी गई थी और न ही उनके साथ रेडियो कम्युनिकेशन किया गया। उसने बताया, अचानक से हमारे जेट के पिछले हिस्से से मिसाइल आकर टकराई। हम उस समय नहीं देख पाए थे, जिससे एंटी मिसाइल हथियार का इस्तेमाल नहीं कर सके। मैं मैप और नीचे जमीन पर साफ देख सकता था कि एयरस्पेस कहां है और हम कहां थे।
वहीं तुर्की ने फाइटर जेट गिराए जाने से पहले दी गई चेतावनी का ऑडियो टेप जारी किया है। इस रिकॉर्डिग में अपनी दिशा बदलो जैसी वॉर्निग सुनी जा सकती है। मंगलवार को तुर्की एयरफोर्स ने सीरियाई बॉर्डर पर रूस का फाइटर जेट मार गिराया था। तुर्की का दावा है कि रूसी जेट उसकी एयरस्पेस में घुस आया था। फाइटर जेट दो रूसी पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल ओलेग पेशकोव और कैप्टन कोन्स्टेनटिन मुराख्तिन मौजूद थे।
पेशकोव को सीरिया के स्थानीय विद्रोहियों ने मार डाला था। जबकि दूसरे पायलट मुराख्तिन को रूसी स्पेशल फोर्सेस ने 12 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद बचा लिया। इस घटना के बाद रूस और तुर्की के बीच तनाव बढ गया है। रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दे दी है।

Share this story