कुत्ते को मारने पर देना पड़ सकता है 50 हज़ार का जुर्माना

कुत्ते को मारने पर देना पड़ सकता है 50 हज़ार का जुर्माना
ठाणे-- महाराष्ट्र में दो पशु अधिकार समूहों ने एक कुत्ते पर खौलता हुआ पानी फेंककर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले एक व्यक्ति की पहचान करने व पकडऩे में मदद करने वाले को 50 हजार रुपए इनाम की पेशकश की है। यह हमला ठाणे के किसाननगर इलाके में चार अक्टूबर को हुआ था।सोसायटी फॉर प्रीवेंशन ऑफ क्रुअल्टी टू एनिमल्स (एसपीसीए) के ठाणे इकाई की अध्यक्ष शकुंतला मजूमदार ने कहा कि अज्ञात हमलावर ने कुत्ते का उत्पीडऩ किया और उसपर खौलता पानी फेंक दिया, जिसके कारण वह 80 फीसदी तक जल गया।मजूमदार ने कहा, एक नेक व्यक्ति किशोर ठक्कर ने कुत्ते को गंभीर हालत में यहां स्थित एसपीसीए अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया। उसका सही ढंग से इलाज हुआ और छह सप्ताह बाद उसकी हालत बेहतर है।
कुत्ते पर हमले से चकित एसपीसीए ने ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल के साथ मिलकर हमलावर व्यक्ति की पहचान करने व पकडऩे वाले को इनाम की पेशकश की है। दोनों गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ) ने इनाम की राशि को साझा करने की योजना बनाई और वे अपराधी को कानून के कटघरे में खड़ा करने को इच्छुक हैं।इनाम की यह राशि उन्हें दिया जाएगा, जो आगे आकर कुत्ते पर हमला करने वाले की जानकारी प्रदान करेंगे और वागले एस्टेट पुलिस थाने के अधिकारियों ने उसपर मुकदमा चलाने का वादा किया है। ऐसा होता है, तो यह इस तरह के अपराध के खिलाफ लोग आवाज उठाने के लिए उत्साहित होंगे और पुलिस व एनजीओ को अपराधियों को पकडऩे में मदद मिलेगी।

Share this story