प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को रिझाने के लिए बांटी जा रही मुफ्त की शराब पिने से हुई कई लोगो की मौत

प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को रिझाने के लिए बांटी जा रही मुफ्त की शराब पिने से हुई कई लोगो की मौत
लखनऊ-- उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को रिझाने के लिए बांटी जा रही मुफ्त की शराब पीने से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बलिया और गोरखपुर में ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों द्वारा वितरित शराब पीने से कम से कम 6 लोगों की मृत्यु तथा करीब 30 लागों के बीमार होने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव के कन्नौज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से आज एक व्यक्ति के मरने की सूचना मिली है।

यह शराब पीने से कन्नौज में कल भी एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी जबकि दो लोग अब भी अस्पताल में अपनी जान बचाने की जंग लड रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि गांव देहात में आमतौर पर ब्याह बारात,दावत अथवा अन्य आयोजनों के मौके पर परोसी जाने वाली ज्यादातर शराब अवैध रूप उसे बनाई जाती है। कम शराब में ज्यादा‘‘मस्ती‘‘ दिलाने के इरादे से इसमें केमिकल की मात्रा तयशुदा मानक से ज्यादा कर दी जाती है। इस जहरीली शराब से गाहे-बगाहे लोगों के मरने की वारदातें होती रहती हैं।

Share this story