‘डे ला रिपब्लिक स्क्वायर ’ने किया जलवायु कार्यकर्त्ता पर प्रदर्शन

‘डे ला रिपब्लिक स्क्वायर ’ने किया जलवायु कार्यकर्त्ता पर प्रदर्शन
पेरिस-- फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले ‘डे ला रिपब्लिक स्क्वायर’ पर जलवायु कार्यकर्त्ता प्रदर्शन करने करने लगे जिन्हें वहां से हटाने के दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गई। इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुनिया भर से 150 से ज्यादा देशों के प्रमुख पेरिस में पहुंच रहे है और 13 नवंबर को शहर में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर यहां आपातकाल घोषित किया गया है।
‘डे ला रिपब्लिक स्क्वायर’, पेरिस हमले में मारे गए 130 लोगों के लिए श्रद्धांजलि स्थल के तबदील हो गया है लेकिन रविवार को प्रदर्शनकारियों के जमावडे से यह किसी युद्ध के मैदान की तरह बदल गया और दंगा नियंत्रित करने वाली पुलिस ने वहां इकट्ठा हुए लगभग दो सौ प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले का सहारा लिया जिसके विरोध में प्रदर्शनकरियां पुलिस पर पत्थर और मोमबत्तियों से हमला किया।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओल्लांद ने हिंसक विरोध प्रदर्शन करने वालों पर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति का अनादर करने का आरोप लगाया। फ्रांस के गृहमंत्री बर्नार्ड काजनव ने कहा कि पुलिस ने इस झड़प में 174 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। आपातकाल की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने 26 जलवायु कार्यकर्ताओ को नजरबंद भी किया है।

Share this story