आज़म खान पर परिवाद दर्ज

आज़म खान पर परिवाद दर्ज
आज़म खान पर परिवाद दर्ज लखनऊ-आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने मंत्री आज़म खान द्वारा कल रामपुर में उनके और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए अत्यंत अभद्र भाषा और शब्दों का प्रयोग करने के सम्बन्ध में सीजेएम लखनऊ के समक्ष शिकायत दायर किया. सीजेएम हितेंद्र हरि ने शिकायत को परिवाद के रूप में दर्ज करते हुए अमिताभ का धारा 200 सीआरपीसी में बयान दर्ज करने के लिए 15 दिसंबर 2015 नियत किया. आज़म खान ने रामपुर में पत्रकार वार्ता में अमिताभ के लिए प्रशासनिक अधिकारी के नाम पर कलंक सहित अन्य अनुचित शब्दों का प्रयोग किया था. साथ ही उन्होंने आरएसएस के सदस्यों के लिए भी अत्यंत अमर्यादित शब्दों का भी प्रयोग किया था. अमिताभ ने कहा कि व्यक्तिगत टिप्पणी के अतिरिक्त संघ से जुड़ाव के कारण वे संघ के प्रति घोर अनुचित टिप्पणी से भी आहत हुए हैं. अतः उन्होंने इन्हें धारा 500 आईपीसी में मानहानि और धारा 153, 153ए, 504, 505 आईपीसी के अधीन समाज में विद्वेष फ़ैलाने वाला अपराध बताते हुए कार्यवाही की प्रार्थना की है.

Share this story