मोदी-नवाज शरीफ ने की थी सार्क समिट २०१४ में गुपचुप मुलाकात

मोदी-नवाज शरीफ ने की थी सार्क समिट २०१४ में गुपचुप मुलाकात
पेरिस: पेरिस में चल रहे क्लाइमेट चेंज समिट के दौरान पीएम मोदी और नवाज शरीफ बेहद दोस्ताना अंदाज में बात करते हुए नजर आए। पीएम मोदी और पाक पीएम नवाज शरीफ की ये बातचीत पर खूब चर्चा हो रही है।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक एक साल पहले नेपाल में हुए सार्क सम्मेलन के दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की एक खुफिया मुलाकात हुई थी। अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक साल 2014 में नेपाल में हुए सार्क सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और पाक पीएम नवाज शरीफ की एक खुफिया मुलाकात हुई थी। करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात में कई मसलों पर बात हुई थी, जिसमें सबसे अहम मसला दोनों के देशों के बीच रिश्तों को सुधारने का था।पीएम मोदी और नवाज शरीफ की ये मुलाकात नेपाल के एक होटल में हुई थी, इस मुलाकात का इंतजाम देश के ही एक स्टील कारोबारी ने किया था।

सोमवार को पेरिस में हुई मुलाकात में दोनों बड़े गर्मजोशी से बात करते दिखे। मुस्कुराते हुए पहले नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के गर्म-नर्म-ठंडे होते रिश्तों पर हावी होता वीडियो दिखा। किनारे सोफे पर बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ गुफ्तुगू करने लगे। दो मिनट तक चली इस बातचीत में नरेंद्र मोदी नवाज शरीफ के कान में कुछ कहते दिखे। जिसका ब्योरा अब तक सामने नहीं आ पाया। लेकिन भारत-पाकिस्तान दोनों देशों में पूछा जाने लगा।

पेरिस में भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर क्या ये क्लाइमेट चेंज नवाज शरीफ के बदले रुख की वजह से है। ऐसा इसलिए क्योंकि दो दिन पहले ही नवाज शरीफ ने ये कहा है कि पाकिस्तान अब भारत से बातचीत को राजी है, वो भी बिना किसी शर्त पर। पिछले 18 महीने में मोदी राज के दौरान भारत और पाकिस्तान के रिश्चों का मौसम कैसे बदला है ? इसकी कुछ जानकारी आपको जरूर जाननी चाहिए।

- 18 महीने में अब तक चार बार नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई है।

- मई 2014 में मोदी के शपथग्रहण में नवाज शरीफ मेहमान थे। तब दोनों के बीच पहली मुलाकात हुई थी।

- नवंबर 2014 में सार्क समिट के दौरान भी मोदी-नवाज में दूसरी बार बातचीत हुई।

- इसके बाद इसी साल 10 जुलाई को उफा में मोदी और नवाज शरीफ के बीच तीसरी बार मुलाकात हुई। जब मोदी ने ये भी कहा कि वो पाकिस्तान जाएंगे। लेकिन अगस्त में दोनों देशों के बीच NSA स्तर की बातचीत टूट गई।

- सितंबर में यूएन में बोलते हुए नवाज शरीफ ने भारत से बातचीत के लिए चार शर्तें रख दी थीं। लेकिन दो दिन पहले नवाज शरीफ बिना शर्त भारत से बातचीत के लिए तैयार बताए गए।

- अब चौथी बार पेरिस में नवाज और मोदी के बीच मुलाकात हुई है।

Share this story