नवाज शरीफ ने उम्मीद जतायी कि भारत पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता जल्द फिर शुरु होगी।

नवाज शरीफ ने उम्मीद जतायी कि भारत पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता जल्द फिर शुरु होगी।
नई दिल्ली-- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पेरिस में आज हुयी मुलाकात के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उम्मीद जतायी कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता जल्द फिर शुरु होगी। मोदी और शरीफ की यहां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात हुयी थी जिसके बाद से कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों देशों के बीच बातचीत को लेकर जारी गतिरोध खत्म हो सकता है। जलवायु परिवर्तन सम्मेलन शुरु होने से पहले मोदी और शरीफ ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और दोनों ने फिर कुछ मिनट बातचीत की। शरीफ ने इस मुलाकात के बाद अपने पड़ोसी देश भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता को लेकर पेरिस में टीवी चैनलों से कहा,‘‘हमें बहुत उम्मीदें हैं। खुदा चाहेगा तो।’’ यह पूछे जाने पर कि भारत सिर्फ आतंकवाद पर बातचीत करने पर जोर दे रहा था तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। शरीफ ने साथ ही कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का भी मानना है कि दोनों देशों को आपसी मुद्दों पर आगे बातचीत करनी चाहिये। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने एक बेहतर वातावरण में अच्छी बातचीत की।’’


Share this story