एयरसेल ने काम कीमत में अनलिमिटेड डाटा पैक लांच किए हैं

एयरसेल ने काम कीमत में अनलिमिटेड डाटा पैक लांच किए हैं
नई दिल्ली-- मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरसेल ने अपने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए कम कीमत में अनलिमिटेड डाटा पैक लांच किए हैं। खास बात है कि कम कीमत में पेश किए गए इन डाटा पैक का लाभ केवल प्री-पैड उपभोक्ता ही ले सकते हैं। एयरसेल ने अनलिमिटेड डाटा आॅफर 2जी और 3जी दोनों उपभोक्ताओं के लिए लांच किया है। एयरसेल द्वारा अनलिमिटेड डाटा पैक की कीमत 9 रुपए, 78 रुपए और 134 रुपए है।
इसमें 9 रुपए के डाटा पैक में उपभोक्ता 2G व 3G नेटवर्क पर एक दिन के लिए 100MB डाटा उपयोग कर सकते हैं। वहीं 79 रुपए के डाटा पैक में 10 दिन के लिए 1GB डाटा उपलब्ध होगा।एयरसेल के 249 रुपए वाले डाटा पैक में 3G उपभोक्ता 30 दिन तक 3जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा 403 रुपए में 7.5 GB के अनलिमिटेड डाटा का उपयोग किया जा सकता है जिसकी वैधता 15 दिन है।
एयरसेल के नेशनल हेड सुनील कट्टम का कहना है कि हमने प्री-पैड उपभोक्ताओं के लिए 60 प्रतिशत तक डाटा टैरिफ में कटौती की है जबकि पोस्टपैड उपभोक्ताओं को 64केबीपीएस की गति से मुफ्त इंटरनैट उपलब्ध होगा।

Share this story