आईआईटी प्लेसमेंट्स में हुई धमाकेदार शुरूआत

आईआईटी प्लेसमेंट्स में हुई धमाकेदार शुरूआत
मुंबई-- आईआईटी प्लेसमेंट्स के पहले दिन मंगलवार को धमाकेदार शुरूआत हुई। इंटरनैशनल रिक्रूटर्स ने 40 के करीब ऑफर्स दिए, जिनमें सैलरी 100,000 डॉलर (66 लाख रुपए) से अधिक रही। ऑरेकल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, वीजा और अमरीका के एंप्लॉयमेंट से जुड़े सर्च इंजन इनडीड समेत कई कंपनियों ने इंटरनैशनल ऑफर्स दिए, जिनमें बेस पे कम से कम 100,000 डॉलर थी।
हालांकि, इस सैलरी पैकेज में रिलोकेशन, जॉइनिंग बोनस या ईसॉप्स शामिल नहीं है। ईसॉप्स समेत वेरिएबल कॉपोनेंट्स को शामिल करने के बाद गूगल जैसी कुछ कंपनियों का पैकेज 2 करोड़ रुपये तक है। आईआईटी सूत्रों का कहना है कि शुरूआती संकेत इशारा करते हैं कि इस साल हायरिंग नंबर्स और ऑफर की जाने वाली सैलरी दोनों में मजबूत ग्रोथ देखने को मिलेगी। यह ग्रोथ खासतौर से घरेलू कंपनियों की तरफ से देखने को मिलेगी।
आईआईटी प्लेसमेंट की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट और ऑरेकल 100,000-110,00 डॉलर का बेसिक पे ऑफर कर रही हैं। यह 125,000-140,000 डॉलर तक पहुंच सकता है और अगर कुछ वेरिएबल्स को शामिल कर लिया जाता है तो ज्यादा भी हो सकता है।
सूत्रों ने बताया कि मोटा पे-पैकेज देने में वीजा भी शामिल है, जो 1,15,000 डॉलर के करीब सैलरी ऑफर कर रही है। आईआईटी कानपुर के तीन स्टूडेंट्स को सालाना करीब 1.4 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है। इनके ऑफर में बोनस और अकॉमडेशन शामिल नहीं है। इन स्टूडेंट्स ने पिछले साल के हाइएस्ट ऑफर के रेकॉर्ड को भी तोड़ा है। पिछले साल स्टूडेंट्स को सालाना 93 लाख रुपए का ऑफर किया गया था। ये ऑफर एक इंटरनैशनल इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इंफर्मेशन टैक्नॉलजी कंपनी ने दिए हैं, जो एशिया की है।
कानपुर में पहले दिन कुल 37 कंपनियां शामिल हुईं। सर्विस नाउ (जो IIT मद्रास में ब्लैकलिस्टेड है), ऊबर इंटरनैशनल और ट्विटर समेत कुछ विदेशी कंपनियां प्लेसमेंट से गैरहाजिर रहीं। हालांकि, आईआईटी मद्रास ब्लूमबर्ग यूके और आईआईटी बॉम्बे इनडीड जैसे रिक्रूटर्स को लुभाने में कामयाब रहे। आईआईटी मद्रास में माइक्रोसॉफ्ट ने तीन इंटरनैशनल ऑफर दिए, जबकि यहां पहली बार आने वाली ब्लूमबर्ग यूके ने 2 लोगों को रिक्रूट किया है, जबकि दो लोग उसकी वेटिंग लिस्ट में हैं।
वीजा, ऑरेकल ने एक-एक ऑफर दिए हैं। इसके अलावा, टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स, सैमसंग आरऐंडडी, गोल्डमैन सैक्स, बीसीजी ने मद्रास कैंपस में ऑफर दिए। आईआईटी बॉम्बे में टावर रिसर्च कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स और सोनी जापान जैसी कंपनियां रिक्रूटमेंट में शामिल हुईं। ऑल-आईआईटी प्लेसमेंट कमिटी (एआईपीसी) की हालिया गाइडलाइंस के बाद आईआईटी ने सैलरी का ब्योरा नहीं दिया। हालांकि, प्लेसमेंट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक घरेलू मोर्चे पर वर्ल्डक्वांट सबसे ज्यादा पैसा देने वालों में रही। कंपनी ने सालाना करीब 41 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया। वहीं, इंडियन रोल्स के लिए गोल्डमैन सैक्स ने 30 लाख रुपए, ऑरेकल इंडिया ने करीब 18-20 लाख, गूगल ने करीब 25 लाख और माइक्रोसॉफ्ट ने 21 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया।

Share this story