अखिलेश यादव बनारस में चलाना चाहते है मेट्रो

अखिलेश यादव बनारस में चलाना चाहते है मेट्रो
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने विकास का अपना मॉडल पेशकर पीएम मोदी और सपा विरोधी शक्तियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार का सहयोग मिलेगा तो हम बनारस में भी मेट्रो बनाना चाह रहे हैं ताकि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस मेट्रो में चलें तो उन्हें भी अच्छा लगे। सांसद महंत आदित्यनाथ का नाम लिए बिना सीएम ने उन पर भी निशाना साधा। सीएम बुधवार को यहां पर मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

शिक्षा मित्रों के मामले में उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट में अपील कर उनकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि सिपाही को शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए इसमें परीक्षा की कोई जरूरत नहीं है। सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आपने बीजेपी को पंचायत चुनाव में हरा दिया। अब उनका लव जिहाद, गाय और संविधान वाला मामला खत्म हो गया है।

सीएम ने कहा कि बीजेपी की केंद्र में सरकार बन गई लेकिन यूपी को अब तक उन्होंने कुछ नहीं दिया। अखिलेश ने कहा कि पीएम 'मेक इन इंडिया' की बात करते हैं लेकिन बिना 'मेक इन यूपी' के 'मेक इन इंडिया' कैसे सफल होगा। उन्होंने कहा कि यहां गोरखपुर के एक दूसरे रंग के कपड़े पहनने वाले व्यक्ति ने दंगा की साजिश रची थी। झांसी में हिंदू मुस्लिम एक साथ रहते हैं लेकिन वह व्यक्ति चाहते थे कि वहां दंगा हो जाए। हमने उनको गिरफ्तार कर दिल्ली भेज दिया। वही व्यक्ति अभी कहीं और बवाल करने जा रहे थे। हमें उनको फिर गिरफ्तार करना पड़ा।

Share this story