तांबे का वायदा आज के वायदा कारोबार में 0.48 प्रतिशत टूूटा

तांबे का वायदा आज के वायदा कारोबार में 0.48 प्रतिशत टूूटा
नई दिल्ली-- वैश्विक बाजार में कमजोरी के रुझान और घरेलू मांग में नरमी के बीच तांबे का वायदा आज के वायदा कारोबार में 0.48 प्रतिशत टूूटा।
मल्टी कमाडिटी एक्सचेंज में अगले साल अप्रैल के महीने की डिलीवरी के लिए तांबा एक लाट के कारोबार में 1.50 रुपए या 0.48 प्रतिशत टूटकर 308.35 रुपए प्रति किलो पर आ गया।
इसी तरह तांबा 330 लाट के वायदा कारोबार में 1.40 रुपए या 0.45 प्रतिशत गिरकर 308.35 रुपए प्रति किलो पर आ गया।
विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर तांबा वायदा में कमजोरी और अमरीका में ब्याज दर में बढ़ौतरी के अलावा घरेलू बाजार में मांग घटने से इस मूल धातु का भाव दबाव में रहा।


Share this story