सपा के प्रचार गीत के अखिलेश है हीरो

सपा के प्रचार गीत के अखिलेश है हीरो
यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सपा ने एक थीम सान्ग तैयार कर लिया है। यूपी में सपा इसी थीम सॉन्ग के जरिए अपना प्रचार करेगी। इस थीम सॉन्ग में सीएम अखिलेश यादव के गुणगान किए गए हैं।

इस गाने के बोल हैं "यूपी को प्रगति के पथ पर यदि तुम लाओगे, हर इच्छा हर एक सपना पूरा कर दिखलाओगे, हर आंगन तुमसे बढ़ेगा, सूत्रधार तुम परिवर्तन के, समृद्धि के तुम पर्याय, तुम ही आशा हर एक वादे के... तरक्की का शुभारंभ, प्रगति का श्रीगणेश, अखिलेश अखिलेश, साथी सबका अखिलेश।"

सपा का ये थीम सॉन्ग बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर जावेद अली ने गाया है। सपा के इस गाने को सोशल मीडिया पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है। सपा की यूथ बिग्रेड इस थीम सॉन्ग को वाट्सएप और फेसबुक पर भी शेयर कर रहे हैं।
सपा इस गाने को अपनी हर पार्टी की बैठक और चुनावी रैली में बजाया जाएगा। मिशन 2017 के लिए सपा का ये थीम सॉन्ग उदय प्रताप सिंह ने लिखा है। उदय प्रताप सिंह कभी सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह के टीचर भी हुआ करते थे।

सपा के इस गाने में मुलायम सिंह की जगह सिर्फ अखिलेश यादव और उनके विकास के मुद्दे को फोकस किया गया है। इस गाने को सुनकर सीएम अखिलेश फाइनल कर चुके हैं। अगले कुछ ही दिनों में ये गाना सपा के कार्यालयों में बजना शुरू हो जाएगा।

इससे पहले लोकसभा चुनाव में सपा ने एक अंग्रेजी गाने की धुन पर पार्टी का प्रचार किया था। इससे पहले सपा ने अपने प्रचार गीत में मुलायम सिंह का ही गुणगान किया था।

इस गाने के बोले थे 'मन से हैं मुलायम और इरादे लोहा हैं'। वहीं इस बार सपा के प्रचार गीत में मुलायम सिंह की जगह अखिलेश को प्राथमिकता दी गई है। कुछ ही दिनों में मुलायम सिंह इस गाने को औपचारिक रूप से जारी करेंगे।


Share this story