धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी से जोड़ी कुछ खास बाते

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी से जोड़ी कुछ खास बाते
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र 80 साल के हो चुके हैं। 4 दिसंबर, 1935 को पंजाब में जन्मे धर्मेंद्र बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशहूर हुए हैं। धर्मेंद्र जैसे अपनी फिल्मों में मस्त मौला नजर आते हैं असल जिंदगी में भी वह कुछ-कुछ वैसे ही हैं। धर्मेंद्र की दो पत्नी, 2 बेटे और 4 बेटियां हैं। धर्मेंद्र के परिवार के ज्यादातर सदस्य तो फिल्म इंडस्ट्री से सीधे जुड़े रहे, लेकिन उनकी पहली पत्नी और 3 बेटियां (विजेता, अजेता, अहाना) कभी फिल्मों में नहीं आईं।
धर्मेंद्र बॉलीवुड के ऐसे पहले स्टार हैं जिनके दो अलग-अलग परिवार हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह दोनों के ही करीब हैं। जब धर्मेंद्र और हेमा-मालिनी की शादी हुई, उस समय हेमा मालिनी हिंदी फिल्मों की नंबर-वन हीरोइन थीं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी से पहले एक दर्जन से भी ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया। धर्मेंद्र पहले से ही विवाहित थे, लेकिन वह ड्रीमगर्ल के लिए सारे बंधन तोड़कर आगे बढ़ गए। उन्होंने धर्म परिवर्तन कर हेमा से शादी की।
वैसे, यह वह दौर था जब धर्मेंद्र की बेटी की भी शादी लायक हो चुकी थीं और बड़े बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे। बावजूद इसके उन्होंने 2 मई, 1980 को हेमा से शादी रचाई। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना है।
वैसे, यह वह दौर था जब धर्मेंद्र की बेटी की भी शादी लायक हो चुकी थीं और बड़े बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे। बावजूद इसके उन्होंने 2 मई, 1980 को हेमा से शादी रचाई। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना है।
लंबे समय बॉलीवुड में संघर्ष करने वाले धर्मेंद्र ने करीब 250 फिल्‍मों में काम किया है। अभी हाल ही में 2015 में उनकी फिल्म 'सैकंड हैंड हस्बैंड' रिलीज हुई। धर्मेंद्र ने फिल्म इंड्रस्‍टी में करीब 50 साल गुजारे हैं। उन्‍होंने फिल्‍मी दुनिया के अलावा राजनीति गलियारों में भी अपनी छाप छोड़ी हैं। राजस्थान के वीर भूमी से सांसद के रूप में उभरे।
धर्मेंद्र की फिल्‍म शोले काफी फेमस हुई। इस फिल्‍म में उनके साथ ही उनकी अभिनेत्री हेमा और अभिनेता अमिताभ भी रहे हैं। फिल्‍म में इनका एक डॉयलॉग बसंती इन कुत्‍तों के सामने मत नाचना...। इसके अलवा धर्मेंद्र के फेमस डॉयलाग, तुम अगर 1 मारोगे तो हम 4 मारेंगे...कुत्‍ते कमीने मैं तेरा खून पी जाऊंगा...व्‍हेन आई डेड, पुलिस कमिंग, पुलिस कमिंग बुढ़िया गोइंग जेल, इन जेल बुढ़िया चक्‍की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग, पीसिंग, पीसिंग...
बेहतर अभिनय की वजह से धर्मेंद्र को विश्व स्तर पर 'वर्ल्ड आर्यन मैन' अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा उन्‍हें फूल और पत्थर नौकर बीवी का और आई मिलन की बेला जैसी फिल्मों के लिए भी फिल्मफेयर नामिनेशन मिले हैं



Share this story