क्या सपा की संपत्ति अखिलेश यादव की है- अमिताभ

क्या सपा की संपत्ति अखिलेश यादव की है- अमिताभ
क्या सपा की संपत्ति अखिलेश यादव की है- अमिताभ लखनऊ -निलंबित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने आय से अधिक संपत्ति मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और अन्वेषक एजेंसियों द्वारा कुछ संस्थाओं की परिसंपत्ति को उनकी संपत्ति के रूप में थोपे जाने का सख्त विरोध किया है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजे पत्र में अमिताभ ने कहा कि उन्होंने पूर्व में कई बार शासन को स्पष्ट किया है कि वे आईआरडीएस संस्था से 01 जनवरी 2012 को त्यागपत्र दे चुके हैं और उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर भी फ़रवरी 2012 में इससे अलग हो गयी थीं, लेकिन इसके बाद भी सरकार और उसकी एजेंसियां विभिन्न प्रकार से उस संस्था की संपत्ति को उनकी संपत्ति बताने की जुगत में है, जो पूरी तरह विधिविरुद्ध है. उन्होंने अखिलेश यादव से कहा कि उनके पिता मुलायम सिंह 04 अक्टूबर 1992 को समाजवादी पार्टी के बनने से पिछले 23 वर्षों से इसके एकछत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जो पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी चुनते हैं. निर्वाचन आयोग को प्रेषित सूचना के अनुसार पार्टी के पास वित्तीय वर्ष 2013-14 में रु० 484.83 करोड़ से अधिक की संपत्ति है और स्वयं मुख्यमंत्री के 15 मार्च 2012 के संपत्ति विवरण के अनुसार उन्होंने पार्टी को रु० 119000 ऋण के रूप में दिया था लेकिन इसके बाद भी वे कभी नहीं मानेंगे कि सपा की परिसंपत्ति उनके परिवार की संपत्ति है. अतः अमिताभ ने मुख्यमंत्री से उन्हें ऐसी संस्था की संपत्ति के नाम पर फंसाने से बचाने का अनुरोध किया है जिसकी कार्यकारिणी तक में वे और उनकी पत्नी नहीं हैं.

Share this story