काम न आई धमकी बिक गया दाऊद का होटल और गाड़ी

काम न आई धमकी बिक गया दाऊद का होटल और गाड़ी
मुंबई -आखिरकार दाऊद का साम्रज्य दरक ही गया धमकी का कोई भी असर नहीं पड़ा इससे साफ़ हो गया की आतंक की उम्र छोटी होती है सर्वाधिक वांछित अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का मुंबई स्थित रेस्तरां 'दिल्ली जायका' नीलामी में 4 करोड़ 28 लाख रुपये में बिक गया है। इस संपत्ति को पूर्व पत्रकार एस बालाकृष्णन ने सर्वाधिक बोली लगाकर खरीदा। वहीं दाऊद की कार 3 लाख 20 हज़ार रूपए में नीलाम हुई है। ये कार हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने खरीदी है। स्वामी चक्रपाणि ने दाऊद की हुडई एक्सेंट कार को खरीने के बाद कार को एंबुलेंस बनानी की बात कही। उनका कहना है कि अगर कार एंबुलेंस बनाने लायक नहीं रही तो कार में दाऊद की फोटो लगाकर उसे आग के हवाले कर देंगे। उधर, दाऊद के रेस्त्रा दिल्ली जायका की रिजर्व कीमत 1 करोड़ 90 लाख रूपये रखी गई थी। होटल को खरीदने में पूर्व पत्रकार एस. बालाकृष्णन ने सर्वाधिक बोली लगाई। बताया जा रहा है कि बालाकृष्णन को दाऊद गैंग से होटल नहीं खरीदने की धमकी मिली थी। गौरतलब है कि मुंबई हमले के गुनहगार दाऊद इब्राहिम की 12 संपत्तियां जब्त की गई हैं। भारत सरकार की पहल के बाद दुबई आदि में भी दाऊद की संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके साथ ही अन्य देशों में मौजूद उसकी प्रॉपर्टी को भी सरकारें जब्त कर सकती हैं। यह कदम सरकार के लिए जरुरी था वंही खरीददारों के सामने आने से यह भी साफ़ हो गया कि कहीं न कहीं समय ही बलवान होता है ।

Share this story