RTO सबसे बड़ा लुटेरा: नितिन गडकरी

RTO सबसे बड़ा लुटेरा: नितिन गडकरी
RTO सबसे बड़ा लुटेरा: नितिन गडकरी नई दिल्ली- भ्रस्ट्राचार देश की एक बहुत बड़ी समस्या है लेकिन जब मंत्री इस बात को मानने लगे तो स्थिति और भी अजीबोगरीब हो जाती है केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) को देश में सबसे भ्रष्ट करार देते हुए उन्हें चंबल के डकैतों से भी बड़ा लुटेरा कह दिया। गडकरी ने कहाकि आरटीओ चंबल के डकैतों से भी ज्यादा लुटते हैं। उन्होंने आरटीओ में बड़े स्तर पर होने वाले भ्रष्टाचार पर बरसते हुए नए मोटर कानून के लागू होने में हो रही देरी पर चिंता जताई। गडकरी ने कहाकि रोड ट्रांसपोर्ट और सेफ्टी बिल लागू होने के बाद पूरे क्षेत्र में सुधार आएगा। मुझे यह कहते हुए पीड़ा है कि आरटीओ अधिकारी राज्य के मंत्रियों को विधेयक का विरोध करने के लिए उकसा रहे हैं। उन्हें बरगला रहे हैं कि केन्द्र राज्यों के अधिकारों में हस्तक्षेप कर रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहाकि आरटीओ की कार्यप्रणाली से मैं खुद को गुनहगार महसूस करता हूं। भारत की तरह कहीं भी ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से हासिल नहीं किया जा सकता। करीब 30 फीसदी लाइसेंस बोगस हैं। नया कानून पारित होने के बाद इसमें सुधार आएगा। इलेक्ट्रॉनिक ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनलाइन परमिट और अन्य सुधार लागू हो जाएंगे। सही बात तो यही है कि आज आम आदमी भ्रस्ट्राचार से त्रस्त है अगर मंत्री भी त्रस्त हैं तो उस पर कार्यवाही न होना भी अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है ।

Share this story