कुछ लोग भारत-अफगानिस्तान की दोस्ती से जलते हैं

कुछ लोग भारत-अफगानिस्तान की दोस्ती से जलते हैं
पीएम मोदी एक दिन के दौर पर अफगानिस्तान पहुंचे। पाकिस्तान में भले ही मोदी ने नवाज शरीफ सेप्रधानमंत्री ने अफगान संसद का इनॉगरेशन किया। संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इशारों इशारों में पाकिस्तान पर निशाना साधा। मोदी ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग भारत-अफगानिस्तान की दोस्ती से जलते हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा - मोदी ने अफगानिस्तान के सूफी शायर जलालउद्दीन रूमी का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि रूमी कहते थे कि अपनी आवाज नहीं, लफ्ज बुलंद करने चाहिए। उन्होंने भारत को अफगानिस्तान का सच्चा हमदर्द बताया: मोदी - मोदी ने जंजीर के शेर खान का जिक्र करते हुए कहा, "यारी है ईमान मेरा, यारी मेरी जिंदगी" - अफगानिस्तान में शांति से ही पूरे रीजन की तरक्की संभव है। इसलिए भारत-अफगानिस्तान और ईरान एकजुट हो: मोदी - अफगानिस्तान के स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दे रहे हैं। पांच हजार बच्चों को स्कॉलरशिप भी देंगे: मोदी - कुछ लोग हमारी यात्रा से असहज महसूस करते हैं। भारत-अफगानिस्तान दोस्ती के कई दुश्मन: मोदी सोर्स वेब

Share this story