सज्जन जिंदल ने करायी मोदी और शरीफ की मुलाकात !

सज्जन जिंदल ने करायी मोदी और शरीफ की मुलाकात !
नई दिल्ली-मोदी अचानक लाहौर क्या पहुंचे देश विदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया लेकिन इसी बीच में एक कारोबारी सज्जन जिंदल का नाम उभर कर सामने आया जो भारतीय बड़े बिजनेस के घराने से हैं और जे एस डब्लू स्टील के मालिक हैं इसके पहले भी काठमांडू में इन्होंने ही मोदी और शरीफ की मीटिंग कराई थी और यही फिर नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात के दौरान एक बार फिर उद्योगपति सज्जन जिंदल का नाम चर्चा में आया। मोदी के लाहौर पहुंचने से पहले ही जिंदल ने ट्वीट पर जानकारी दी कि लाहौर में वे भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि मोदी के पाकिस्तान जाने के इस फैसले में जिंदल का भी योगदान है। इससे पहले नेपाल की राजधानी काठमांडू में पिछले साल नवंबर में हुई सार्क समिट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के बीच एक घंटे तक सीक्रेट मीटिंग हुई थी। पत्रकार बरखा दत्त की किताब ‘This Unquiet Land - Stories from India’s Fault Lines’ के मुताबिक, यह मीटिंग जिंदल ने कराई थी। किताब के मुताबिक, नवाज-मोदी के बीच मीटिंग 26 या 27 नवंबर, 2014 को काठमांडू के एक होटल में हुई थी। मीटिंग का इंतजाम भारत के बड़े स्टील कारोबारी सज्जन जिंदल ने किया था। सज्जन कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल के भाई हैं। इस मीटिंग के पहले दोनों देशों के बीच काफी तनाव था। यह खुलासा ऐसे वक्त हुआ था जब बीते दिनों पेरिस में मोदी-नवाज के बीच हैंडशेक के बाद 2 मिनट तक बातचीत हुई थी इन दो मुलाकातों से यह साफ़ है कि जिंदल की पकड़ जितनी मजबूत भारत में है उतनी ही पाकिस्तान में भी है ।

Share this story