वक्फ बोर्ड की सी0बी0आई0 जांच क्यों नहीं कराई जा रही है % मौलाना कल्बे जवाद नकवी

वक्फ बोर्ड की सी0बी0आई0 जांच क्यों नहीं कराई जा रही है % मौलाना कल्बे जवाद नकवी
वक्फ बोर्ड की सी0बी0आई0 जांच क्यों नहीं कराई जा रही है मौलाना कल्बे जवाद नकवी लखनऊ - शिया वक्फ बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार पर राज्य सरकार और प्रशासन के रवैये की निंदा करते हुए मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि वक्फ बोर्ड लगातार भ्रष्टाचार और गबन के खुलासे कर रहा जबकि बयान देने वालों की तक कोई जांच नहीं हुई है,उन्की जाॅच कोन कर रहा है ये साफ किया जाये। वक्फ की जमाीनों पर अभी भी अवैध कब्जे जारी हैं , करबला अब्बास बाग की लगभग एक लाख वर्ग फुट जमीन पर अवैध निर्माण जारी है । इससे पहले जब अब्बास बाग की कर्बला पर अवैध निर्माण कार्य शुरू हुआ था तब हमने डी0एम0 को पत्र लिखकर इसका कड़ा विरोध किया था लेकिन अब फिर यह अवैध काम शुरू हो चुका है ।अभी कुछ ही दिनों पहले अवैध दीवार बनी है। यह अवैध निर्माण कार्य प्रशासन के तत्वावधान में हो रहा है। वक़्फ इमामबाड़ा हैदर अली, इलाहाबाद की 50 करोड़ की ज़मीन को काग़ज़ों पर 1 करोड़ में एग्रीमेन्ट किया गया है इसका कोई ज़िक्र नहीं किया गया। इतनी बड़ी धांधली पर सरकार और वक़्फ़ बोर्ड क्यों चुप है। इमदाद हुसैन की कर्बला वादीए ऐमन पर पलाटिंग जारी है। ये अवैध काम भी वक्फ बोर्ड और प्रशासन के तत्वावधान में हो रहा हे। इस्के बाद भी लोग ईमानदारी के दावे कर रहे हैं। अगर वे ईमानदार हैं तो अभी तक सीबीआई जांच क्यों नहीं कराई गई। अगर सरकार सीबीआई जांच नहीं कराती है तो इसका मतलब यह है कि सरकार इस बेईमानी में खुद भी शामिल है ।सी0बी0आई0 जांच में जो दोषी पाया जाये उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। जारी कर्ता फराज नकवी

Share this story