ट्विटर अब आएगा नए फीचर के साथ नजर १४० कैरेक्टर से भी ज्यादा लिखे जाने का फीचर आएगा सामने

X
akknews5 Jan 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली -अगर आप अपने ट्वीट को 140 कैरेक्टर में नहीं समेट पा रहे हैं तो निराश होने की जरुरत नहीं है अब एक पोस्ट के लिए कैरेक्टर लिमिट 140 से बढ़ाकर 10,000 करने की तैयारी में है। ‘बियॉन्ड 140’ नाम की यह सुविधा यूजर्स को मार्च से मिलने की संभावना है। अभी तक इस मामले में फेसबुक में इस बात की आज़ादी रहती रही की आपपनि बात को ठीक ढंग से रख सकें इसलिए ट्विट्टर अपने सुविधाओं में बदलाव करने जा रहा है । ट्विटर का यह प्लान फेसबुक को टक्कर देने के लिए है। गौरतलब है कि अभी यूजर्स को सिर्फ प्राइवेट पोस्ट में 10 हजार कैरेक्टर्स की लिमिट मिल रही है। अभी दुनिया भर में ट्विटर पर 32 से ज्यादा भाषाओं में रोज 50 करोड़ ट्वीट किए जा रहे हैं। पूरी दुनिया में ट्विटर के पास 32 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। 'बियॉन्ड 140' का फीचर मिलने के बाद यूजर्स 140 से ज्यादा कैरेक्टरर्स लिखने के बाद एक बटन पर क्लिक कर यह देख सकेंगे कि उनका ट्वीट कैसा नजर आएगा? इन नयी सुविधाओं के साथ ट्विटर नए रूपमे नजर आएगा और इससे माना जा रहा है कि इसकी स्वीकृत मध्यम लोगों तक भी पहुचेगी अभी तक ट्विट्टर हाई क्लास के लोगों की पहुच में शामिल रहा है। सोर्स वेब
Next Story