अब नहीं रहेंगे धोखे में सख्ती से लागू होगा वेज नॉनवेज का मार्क

अब नहीं रहेंगे धोखे में सख्ती से लागू होगा वेज नॉनवेज का मार्क
नई दिल्ली. पैक्ड प्रोडक्ट्स में एनिमल कंटेंट के लेबल को सरकार सख्ती से लगाने की तैयारी कर रही है। कन्ज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट अगले हफ्ते टूथपेस्ट्स, कॉस्मेटिक्स जैसे घरेलू उपयोग में आने वाले सामानों के डीलरों के साथ मीटिंग करने वाला है। बता दें कि प्रोडक्ट्स पर लाल, हरी और ब्राउन मार्किंग से उसमें एनिमल कंटेंट होने या न होने का पता चलता है। कैसे पता चलता है प्रोडक्ट वेज या नॉन वेज... - जून, 2014 में कन्ज्यूमर डिपार्टमेंट ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था। - इसके मुताबिक साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, कॉस्मेटिक्स और कई टॉयलेट प्रोडक्ट्स की पैकिंग पर लेबल लगाने की बात कही गई थी। - नॉन वेजिटेरियन के लिए प्रोडक्ट्स पर लाल या ब्राउन और वेजिटेरियन के लिए हरा डॉट प्रिंट करना जरूरी किया गया था। - सूत्रों के मुताबिक, वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्टर मेनका गांधी ने लेबलिंग को कड़ाई से लागू करने की पहल की है। - डिपार्टमेंट के अफसर के मुताबिक, इन्फॉर्मेशन की कमी के चलते एनिमल इन्ग्रेडिएंट से बने प्रोडक्ट यूज करने वाले वेजिटेरियन कन्ज्यूमर्स को इस लेबलिंग के बाद आसानी होगी। Source web

Share this story