हरकतों के आदी पकिस्तान ने भेजा जासूसी बाज ,सेना ने मार गिराया

X
akknews9 Jan 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली-पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है अब उसने अपना जासूस बाज भेज था जिसे सेना ने मार गिराया आतंकियों के बाद पाकिस्तान की जमीन से अब एक जासूस बाज आया था। राजस्थान बॉर्डर पर बीएसएफ ने उसे मार गिराया। बाज के पंखों पर 34 मेगापिक्सल का कैमरा लगा था। इधर गुजरात में एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया, जिसके पैरों में चिप लगी थी। चिप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। राजस्थान बार्डर पर तैनात जवानों की नजर बाज पर पड़ी। जवानों ने पाकिस्तान के इस खुफिया बाज को मार गिराया। संदिग्ध हालात में उड़ते हुए दिखने पर BSF के जवानों ने उसकी पहचान की। बाज के पंखों में 34 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ था। जानकारी के मुताबिक सीमा के अंदर की फोटो इस बाज में लगे कैमरे से सीमा पार जाती थी। कैमरे में कैद वीडियो की जांच BSF कर रही है। इधर गुजरात के वेरावल के पास एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया है। कबूतर के पैर पर एक चिप लगी हुई मिली है जिसकी जांच GUJARAT FSL कर रही है। कबूतर के पैर में दो प्रिंट लगे हुए थे जिसमें दो नंबर लिखे थे। दो प्रिंटेड सिक्के टाइप के लगे हुए थे औऱ उसमें कुछ अलग भाषा लिखी हुई थी, जिसकी जांच की जा रही है। सोर्स टी वी 18
Next Story