विश्व रिकॉर्डे बनाएंगे मोदी 9096 विकलांगों को बांटेंगे 21 तरह के उपकरण,

विश्व रिकॉर्डे बनाएंगे मोदी 9096 विकलांगों को बांटेंगे 21 तरह के उपकरण,
वाराणसीः मोदी 9096 विकलांगों को बांटेंगे 21 तरह के उपकरण, बनेगा विश्व रिकॉर्डे डीरेका इंटर कालेज के मैदान पर शुक्रवार को कीर्तिमान की बड़ी लकीर खिंचेगी। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक साथ 9096 विकलांग को 21 तरह के उपकरण देंगे। पुराना विश्व रिकार्ड यूएसए के नाम है जहां एक साथ 500 हियरिंग एड और 500 लोगों को व्हील चेयर दिए गये हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस कीर्तिमान के लिए डीरेका मैदान पूरी तरह से तैयार है। मैदान में विकलांगों के बैठने से लेकर उनके खानपान का पूरा इंतजाम किया गया है। इस कीर्तिमान के गवाह वहां मौजूद 20 हजार लोग होंगे। डीरेका मैदान के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एक साथ 7 करोड़ 60 लाख रुपए के उपकरण और लोन लाभार्थियों को देंगे। इसमें 81 लाख रुपए का लोन और पौने सात करोड़ रुपए का सामान शामिल है। बसों से आएंगे विकलांग, ट्रकों से जाएगा सामान: बनारस के आठों ब्लाकों से विकलांगजनों को डीरेका तक पहुंचाने के लिए 350 बस का इंतजाम किया गया है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सबसे आखिरी प्वाइंट से लाभार्थी को बस में बैठाना शुरू कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। इसी तरह से उनकी वापसी भी की जाएगी। जिन लाभार्थियों को वहीलचेयर दी जाएगी। वह वापस बस से जाएंगे और उनका सामान ट्रक से प्रशासन भिजवाएगा। मंच पर पांच निराश्रित महिला सहित 25 लाभार्थी रहेंगे:प्रधानमंत्री के मंच के बगल में एक छोटा मंच लाभार्थियों के लिए बनाया गया है। इस मंच पर प्रशासन ने कुल 25 लाभार्थियों को बैठाने का इंतजाम किया है। इनमें पांच निराश्रित महिलाएं, पांच कॉक्लेयर इम्प्लांट सजर्री के बच्चे और 15 अन्य लाभार्थियों को शामिल किया गया है। बनेगा यूनिवर्सल आईडी :संयुक्त सचिव ने बताया कि देश के विकलांगों का एक यूनिवर्सल आईडी बनाया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। अगले महीने से इस पर काम शुरू हो जाएगा। इस आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा। ताकि विकलांग जन की पूरी जानकारी सभी विभागों को मिल जाए। इसके लिए कार्ड पर 18 डिजिट का एक नम्बर एलाट किया जाएगा। जिसका प्रयोग शिक्षा, रोजगार, लोन आदि सभी जगह किया जा सकता है। इसके लिए फरवरी में 10 प्रदेशों में अभियान शुरू किया जाएगा। ये राज्य हैं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा हरियाणा, केरल, त्रिपुरा, आन्ध्रप्रदेश-तेलंगाना, गुजरात व तमिलनाडु शामिल हैं। खुला रहेगा एरिया अवनीश अवस्थी ने बताया कि डीरेका इंटर कालेज का मैदान काफी बड़ा है। इसे इतने कम समय में ढका नहीं जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बारिश की संभावनाएं भी नहीं है। पांच गेट बने पांच गेट बनाए गए है। कालोनी के गेट से सिर्फ पीएम प्रवेश करेंगे। इम्पलाइज क्लब की ओर बने गेट से वीआईपी और मंच पर जाने वाले लाभार्थियों को प्रवेश मिलेगा। मंच के ठीक सामने तीन गेट हैं। इनसे विकलांग और अन्य लाभार्थियों जाएंगे। खाने और नाश्ते का इंतजाम डीएम ने बताया कि कार्यक्रम में 20 हजार लोगों के आने की संभावना है। लाभार्थियों को ब्लॉक से चलते ही बस में नाश्ता दिया जाएगा। दोपहर में कार्यक्रम समाप्त होने के पहले ही उनको खाने का पैकेट उनको कुर्सी पर पहुंचा दिया जाएगा। दो घंटे 20 मिनट रहेंगे पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को वाराणसी में कुल दो घंटे बीस मिनट गुजारेंगे। इस दौरान वह डीरेका में आयोजित 'दिव्यांगजन सशक्तीकरण समारोह' में विकलांगों को उपकरण वितरित करेंगे। मामूली संशोधन के साथ मंगलवार की रात तीसरा संभावित प्रोटोकॉल वाराणसी जिला प्रशासन को भेजा गया। प्रोटोकॉल के मुताबिक सुबह 9.35 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से वायुसेना के विमान से पीएम उड़ान भरेंगे और 10.55 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। पांच मिनट बाद यहां से हेलीकॉप्टर से वह बीएचयू हेलीपैड उतरेंगे और सड़क मार्ग से 11.35 बजे डीरेका मैदान पहुंचेंगे। 12.35 तक विकलांगों को संबोधित करने के बाद पीएम सड़क मार्ग से बीएचयू हेलीपैड लौटेंगे और 12.55 बजे यहां से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। 1.20 बजे वायुसेना का विमान उन्हें लेकर लखनऊ रवाना हो जाएगा। खुल सकता है विकलांगों के लिए सुविधाओं का पिटारा डीरेका ग्राउंड में आयोजित पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान विकलांगों के लिए कई सुविधाओं का पिटारा खुल सकता है। इसकी रूपरेखा भी तैयार हो चुकी है बस घोषणाएं होनी बाकी हैं। पीएम मोदी के साथ मंच पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रलय के अलावा रेलवे, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग से जुड़े कैबिनेट मंत्री के अलावा स्वास्थ्य मंत्रलय समेत अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहेंगे। पार्टी सूत्रों की माने तो मंच पर बैठे केन्द्रीय मंत्री अपने-अपने विभागों की ओर से विकलांगों को भविष्य में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में घोषणा करेंगे!प्रोटोकाल विभाग के अनुसार केन्द्र के पांच एवं राज्य के एक मंत्री का प्रोटोकाल आ चुका है। इनमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थॉवर चंद गहलोत, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुजर्र, राज्यमंत्री विजय सापला एवं पीएम के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर सूबे के माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव प्रधानमंत्री के साथ 22 जनवरी को डीरेका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रलय के सचिव लव वर्मा, लूम्बा फाउंडेशन के लार्ड लुम्बा एवं उनकी पत्नी भी पीएम के साथ मंच पर मौजूद रहेंगी। टूटेगा पुराना रिकॉर्ड सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रलय के संयुक्त सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि गिनीज बुक में यूएसए के एक देश ने एक साथ 500 हियरिंग एड बांटने का रिकार्ड का है। इसी तरह एक साथ 500 लोगों को ट्राईसाइकिल देने का रिकार्ड भी दूसरे देश के नाम है। इस कार्यक्रम में एक साथ 3674 ट्राईसाइकिल और 1400 हियरिंग एड दिए जाएंगे। जो नया विश्व कीर्तिमान होगा। इसके लिए गिनीज बुक को आवेदन भेज दिया गया है। ये उपकरण बांटे जाएंगे

Share this story