"चांदी "के "चाभी "से शुरू होगा प्रधानमंत्री का लखनऊ का सफ़र

X
akknews21 Jan 2016 6:30 PM GMT
लखनऊ -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लखनऊ के सफ़र की शुरुआत चांदी के चाभी से की जायेगी यह चाभी लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा उन्हें सौंपेंगे बताया जा रहा है की यह एक प्रतीक होता है और प्रधानमंत्री को चांदी के पानी चढ़ी चाभी सौंपी जायेगी ।उसके बाद प्रधानमंत्री का लखनऊ का सफ़र शुरू हो जायेगा। दरअसल लखनऊ में यह परंपरा रामराज्य के समय से शुरू हुई है। जब भगवान राम चौदह साल के वनवास के बाद अयोध्या वापस लौटे थे तो भाई भरत ने उन्हें शहर की पूरी जिम्मेदारी सौंपी थी। महापौर डॉ.दिनेश शर्मा बताते हैं कि मुगलों और अंग्रेजों के जमाने में भी यह प्रथा चलती रही। उस समय प्रतीकात्मक तौर पर इस परंपरा का निर्वाह गर्वनर निभाते रहे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, महापौर डॉ. दिनेश शर्मा उन्हें शहर की चाबी देकर यहां की जिम्मेदारी सौंपेंगे। इसके बाद मोदी शहर में अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी आ और जा सकेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी शहर की चाबी दी जा चुकी है।
Next Story