मारुति लॉन्च करेगी सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार

मारुति लॉन्च करेगी सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार
नई दिल्ली -मारुति भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर गाड़ी मानी जाती है अब मारूति सुजुकी ने देश की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार लॉन्च कर दी है। यह कार है सुजुकी इग्निस। बताया जा रहा है कि सुजुकी इग्निस के 2डब्ल्यूडी वैरियंट का माइलेज 28 किलोमीटर प्रतिलीटर और इसके 4डब्ल्यूडी वैरियंट का माइलेज 25.4 किमी/लीटर है। फिलहाल इसे जापान में लॉन्च किया गया है। इसे अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। सुजुकी इग्निस एक कॉम्पैक्ट क्रोसओवर है। भारत में इस कार को मारूति सुजुकी इग्निस नाम से उतारा जाएगा। क्या है खासिसत... >
1242सीसी का 4-सिलिंडर के12सी ड्यूलजेट इंजन। > इंजन में 91पीएस की ताकत और 118एनएम का टॉर्क पैदा करने के लिए माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी का भी इस्तेमाल। > सभी वैरियंट्स में सीवीटी गियरबॉक्स। > इसमें ड्यूल फ्रंट, साइड और कर्टन एयरबैग्स दिए गए हैं। > एबीएस, ईबीडी, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ईएसपी, हिल-होल्ड, हिल डिसेन्ट कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी फॉगलाइट्स आदि शामिल है। अन्य सुविधाएं... ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री विद इंजन स्टार्टर बटन, ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, हीटेड फ्रंट सीट्स, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग, यूवी- ऐंड आईआर कट ग्लास शामिल हैं। क्या है कीमत मारूति सुजुकी इग्निस की कीमत 8 लाख रूपए से 10.29 लाख रूपए (जापान) है। माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 4.5 से 6 लाख रूपए के बीच रह सकती है। मारूति इग्निस को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 प्रदर्शित किया जाएगा। सोर्स वेब 24

Share this story