अमिताभ, नूतन के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त

अमिताभ, नूतन के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त
अमिताभ, नूतन के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त लखनऊ-लोकायुक्त कार्यालय द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच में दायर एक शपथपत्र से यह तथ्य सामने आया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर के मामलों के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है. यह बात लोकायुक्त कार्यालय के संयुक्त सचिव ए के सिंघल द्वारा नूतन की गायत्री प्रजापति शिकायत में लोकायुक्त एन के महरोत्रा की जाँच आख्या को निरस्त करने और अवैध खनन और उससे श्री प्रजापति द्वारा अकूत संपत्ति अर्जित करने के सम्बन्ध में दायर शिकायत की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम द्वारा जाँच कराये जाने की याचिका के जवाब में प्रस्तुत 121 पन्नों के शपथपत्र में कही गयी है. इस शपथपत्र में कहा गया है कि लोकायुक्त ने प्रजापति मामले में कोई रिपोर्ट नहीं बनायी थी और मात्र अपने स्वविवेक और संतुष्टि के आधार पर अपना अन्वेषण बंद करने का निर्णय लिया था, जिसके समंध में उन्होंने केवल अन्वेषण बंद करने के कारणों का प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया था. शपथपत्र में नूतन द्वारा श्री महरोत्रा पर राजनैतिक और धन के प्रभाव में यह जाँच करने के आरोपों का कड़ा प्रतिवाद किया गया है और कहा गया है कि अमिताभ के खिलाफ श्री महरोत्रा द्वारा की गयी जाँच के कारण नूतन ने ऐसे आरोप लगाए हैं.

Share this story