"खुद "को" हिन्दू" कहने में लगता है डर -अनुपम

X
akknews29 Jan 2016 6:30 PM GMT
मुंबई -बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। यह मामला एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के बाद शुरू हुआ, जिसमें अनुपम खेर ने कहा, ‘आज मुझे सार्वजनिक तौर पर यह कहते हुए डर लगता है कि मैं हिंदू हूं।’ टीवी चैनल ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अनुपम खेर के हवाले से यह बयान ट्वीट किया, जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की प्रतिक्रिया आ गई। थरूर ने ट्वीट कर लिखा, ‘कम ऑन अनुपम, मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं। सिर्फ संघ टाइप का हिंदू नहीं हूं।’ शशि थरूर के इस ट्वीट पर अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘कम ऑन शशि, मैंने नहीं सोचा था कि तुम मेरे बयान का गलत मतलब निकालोगे और कांग्रेसी चमचे की तरह बर्ताव करोगे।’ सोर्स वेब
Next Story