दलित प्रेम से शुरू हुआ ओवैसी का भाषण मुसलमान पर ही अटक गया

दलित प्रेम से शुरू हुआ ओवैसी का भाषण मुसलमान पर ही अटक गया
लखनऊ -अब यू पी में ओवेसी ने अपने कदम ज़माने की कोशिश करनी शुरू कर दी है और कार्ड खेला है दलित का ऑल इंडिया मजलिस ए इत्‍तेहादुल मुस्‍लीमीन के अध्‍यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी 13 फरवरी को उत्‍तर प्रदेश में पहली चुनावी रैली करेंगे। हमला सपा बसपा और भाजपा पर भी सामान्य सीट पर दलित उम्मीदवार यह गणित ओवैसी ने अपना या तो है लेकिन इसका क्या असर पड़ेगा चुनाव में और उनकी गणित का बीकापुर उपचुनाव के लिए उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी सरकार होगी। ओवैसी दलित मुस्लिम वोटों को अपने पाले में करने की कोशिश करेंगे। इस उपचुनाव के जरिए वे अगले साल होने वाले उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भी जमीन तैयार करने की कोशिश में होंगे। ओवैसी ने कहा कि, मेरे निशाने पर समाजवादी पार्टी होगी। उसने दलित और मु‍स्लिम दोनों के साथ धोखा किया है।’ एआईएमआईएम ने बीकापुर सीट से प्रदीप कुमार कोरी को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। कोरी दलित जाति से हैं। जनरल सीट से दलित उम्‍मीदवार खड़ा करने के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा, डॉ अम्‍बेडकर ने जब चुनाव लड़े थे तब उन्‍हें मुसलमानों का पूरा समर्थन मिला था। दोनों समुदायों को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया है। समाजवादी पार्टी के राज में मुस्लिमों के खिलाफ दंगे हुए और अब व‍ह दलित छात्र रोहित वेमुला की मौत पर भी खामोश है।’ ओवैसी ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा, ‘भाजपा पर भी विश्‍वास नहीं किया जा सकता। वह आरक्षण खत्‍म करने का विचार कर रही है। हम चाहते हैं कि दलित इस साजिश को पहचाने और मुस्लिमों के साथ खड़े होकर अपने अधिकारों के लिए लड़े। गौरतलब है कि बीकापुर सीट सपा विधायक मित्रसेन यादव के निधन के चलते खाली हुई थी। प्रदेश में पहली रैली कर अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे असद्दुदीन ओवैसी का दलित प्रेम उनके नारों में छलका लेकिन आखिर कार मुसलमान पर आकर अटक गया अपनी कट्टर मुसलमान की छवि से उबरने की कोशिश में लगे ओवेसी ने नया नारा दलित मुस्लिम गठजोड़ दिया तो सही उनके नारों में जहाँ समाजवादी पार्टी पर प्रहार है दलित के प्रति प्रेम है अपने को दलितों का हितैसी बताने का हर भरसक कोशिस की। अक्सर उपचुनावो में होने वाले हार जीत को राजनैतिक पार्टियां मुख्य चुनाव का पैमाना मानती है......... लेकिन आज फैज़ाबाद जिले के बीकापुर विधानसभा यहांमें 13 फरवरी को होने जा रहे उपचुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप कोरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने आये असदउद्दीन ओवैसी की दलित और मुस्लिम गठजोड़ की चुनावी गणित कितना काम करेगी ।

Share this story