नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री कोइराला का निधन

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री कोइराला का निधन
काठ्माण्डु ! पूर्वप्रधानमन्त्री एवं नेपाली कांग्रेस कि सभापति सुशील कोइराला का निधन हो गया है ! कोइराला पिछ्ले लम्बे समय से निमोनिया और क्यान्सर के मरिच थे ! काठमाडौ कि महरागन्ज स्थित कोइराला निवास मे बिते रात नेपाली समय के मुताविक १२ : ५० निधन हुइ है ! नेपाली काग्रेस के माहामन्त्री महामन्त्री प्रकाशमान सिंहले के मुताविक ७९ साल के कोइराला के पार्थिव शरीर को सानेपा स्थिति नेपाली कङ्ग्रेस कि दफ्तर मे रखी जाएगि !! कोइराला के डॉक्टर करबिर योगी के मुताविक मंगलवार रात 12 बजकर 50 मिनट पर काठमांडू के महाराजगंज स्थित अपने निवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली ! डॉक्टर योगी के मुतविक कोइराला पिछले चार दिन से बीमार थे और निमोनिया से पीड़ित थे। नेपाली कांग्रेस प्रमुख समेत रहे कोइराला को फरवरी 2014 में देश का प्रधानमंत्री चुना गया था । वर्ष 1954 में नेपाली कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर राजनीति में आए कोइराला वर्ष 1960 में राजतंत्र की वजह से निर्वासित होकर 16 वर्ष तक भारत में रहे । निर्वासन के दौरान वे पार्टी के आधिकारिक प्रकाशन तरूण के संपादक भि रहे है । सरकार ने राष्ट्रिय शोक का घोषणा किया है ।

Share this story