शायराना और तल्खी के अंदाज में अखिलेश ने जारी किया बजट

शायराना और तल्खी के अंदाज में अखिलेश ने जारी किया बजट
लखनऊ-एक तरफ जहाँ लोगों की निगाहें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बजट पर लगी थी वहीँ सी ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा साथ ही विरोधियों पर भी गर्म रहे उन्होंने कहा कि वादा पूरे करने में सपा सफल रही,समुचित विकास के लिए सरकार काम कर रही,पिछले साल और इस साल भी किसान वर्ष मना रहे,किसान तरक्की करे, गांव खुशहाल हो,संतुलित विकास काम शहर, गांवों में किए,देश में सबसे ज्यादा विकास यूपी में,ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे में आसानी से जमीन ली,किसानों को जमीन की उचित मुआवजा दिया,चुनाव में जाने से पहले आगरा एक्सप्रेस-वे शुरू हो जाएगा,लखनऊ मेट्रो जल्द शुरू किया जाएगा,लखनऊ समेत कानपुर और वाराणसी में भी मेट्रो चलेगी,कानपुर और वाराणसी को भी हाईटेक करेंगे,बुंदेलखंड में सड़क निर्माण कराया और चल भी रहा है,बिजली के क्षेत्र में सरकार ने बहुत काम किय ,बिजली में फेडरेशन, सेपरेशन और जनरेशन के लिए काम किया,स्वास्थ्य के क्षेत्र में सपा ने बहुत काम किया,सबसे बड़ी एम्बुलेंस सेवा यूपी में चल रही,मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराया, MBBS की सीटें बढ़ाई,पुराने काम को भी सपा सरकार ने आगे बढ़ाया, रोका नहीं,कन्नौज, जालौन और बांदा को मेडिकल कॉलेज को बेहतर बनाया,पॉलीटेक्निक और आईआईटी के लिए काम किया,स्टार्ट अप योजना में हम पहले से ही आगे हैं,हर क्षेत्र में बहुत काम किया, संतुलित विकास किया ,55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन मिलेगी किसानों की हितैसी है सरकार ,4 साल में विकास और खुशहाली के लिए काम किया,हमारी सरकार छठा बजट भी लाएगी,पूर्वांचल तक विकास न पहुंचे तो पूरा नहीं होता,अमेठी, झांसी और मैनपुरी में सैनिक स्कूल खोले,गांव के लिए विद्युत उत्पादन बढ़ाया,अक्टूबर से गांवों को 16 घंटे बिजली मिलेगी,कन्नौज और मलिहाबाद में आलू की विशेष मंडी खोली,गन्ना किसानों को पूरा भुगतान दिया जाए,मेक इन यूपी पर काम हो रहा,केंद्र का भरोसा नहीं कहां बजट काट दे,बड़े पैमाने पर किसान बीमा योजना में शामिल किए गए,किसान बीमा योजना का सरलीकरण किया,गांवों के सौंदर्यीकरण के लिए 300 करोड़ दिए,स्मार्ट सिटी बनाने वालों ने यूपी को छोड़ा,स्मार्ट की हिन्दी क्या होती है, नहीं जानता ,गांवों में सड़क, नाली के साथ पेयजल की भी व्यवस्था करेंगे,525 करोड़ गर्भवती मां और बच्चे के लिए,आंकड़ों पर न जाएं, जमीनी हकीकत देखें,पूर्वांचल निधि भी 300 करोड़ की है,गोरखपुर एम्स के लिए जमीन दी, बजट भी दिया,500 बेड का होगा गोरखपुर एम्स,तरक्की और खुशहाली को कोई रोक नहीं सकता,22 महीने में एक्सप्रेस वे पूरा हो जाएगा,यूपी के लिए एक्सप्रेस वे बड़ी उपलब्धि होगी,किसान, गरीबों की प्राथमिकता के लिए ज्यादा बजट

Share this story