शहरों की सफाई पर रिपोर्ट कार्ड पेश

शहरों की सफाई पर रिपोर्ट कार्ड पेश
स्वच्छ भारत अभियान पर देश के शहरों की स्वच्छता रैंकिंग आ गई है। इस सूची में 73 शहरों को उनकी सफाई के हिसाब से रैंकिंग दी गई है। सफाई की रैंकिंग में नई दिल्ली को चौथा स्थान मिला है। शहरी विकास मंत्रालय ने सोमवार को देश के विभिन्‍न शहरों की स्‍वच्‍छता को लेकर किए गए सर्वे को सार्वजनिक किया।
देश के साफ शहरों में सबसे टॉप पर कर्नाटक का मैसूर है। दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ है। इसके बाद तिरुचिरापल्ली, दिल्ली-एनडीएमसी, विशाखापट्टनम, सूरत, राजकोट, गैंगटोक, पिंपरी चिंचवाड़ और ग्रेटर मुंबई है। इस सर्वे को साल 2014 में किया गया है।
देश के सबसे 10 गंदे शहरों में धनबाद पहले नंबर आया है। इस शहर का नाम 73 शहरों की सूची में सबसे नीचे है। धनबाद के बाद आसनसोल, ईटानगर, पटना, मेरठ, रायपुर, गाजियाबाद, जमशेदपुर, वाराणसी, कल्याण डोंबिवली का नाम है। गौर हो कि मोदी ने 2014 में राजधानी दिल्‍ली में खुद झाड़ू लगाकर स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरुआत की थी।


Share this story