आई फ़ोन ६८ रूपये में

आई फ़ोन ६८ रूपये में
नई दिल्ली: अगर हजारों की चीज आपको सैकडो में मिल जाये तो जाहिर सी बात है की आपके ख़ुशी का ठिकाना नहीं होगा लेकिन ऐसा सभी के साथ नहीं होता है । लेकिन आजकल बहुत सी ऐसी साइट्स हैं जो आपको सस्ते सामान का लालच तो देती है लेकिन जब आप उसे खरीद लेते हैं तब आापको उस सामान की मूल कीमत पता चलती है। ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर आईफोन 5एस की मौजूदा कीमत 28,999 रुपए है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक कॉलेज स्टूडेंट ने इसे केवल 68 रुपए में खरीदा है।  पंजाब यूनिवर्सिटी के बीटेक के छात्र निखिल बंसल ने जैसे ही स्‍नैपडील की वेबसाइट पर आईफोन पर 99.7 फीसदी ऑफ देखा तुरंत उसे ऑर्डर कर दिया। निखिल ने आईफोन 5एस के लिए 12 फरवरी 2015 को 68 रुपए में ऑर्डर किया और इंतजार किया। लेकिन काफी समय तक उसे वह ऑर्डर डिलीवर नहीं हुआ।  2,000 रुपए पेनल्टी के तौर पर देने पड़े कुछ समय बाद भी जब निखिल का ऑर्डर नहीं आया तो उसने पंजाब के संगरूर जिला की कंज्यूमर फोरम में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि स्नैपडील अपनी डील के तहत ऑर्डर देने से मना कर रहा है। इसके बाद न सिर्फ फोरम ने स्नेपडील को आई फ़ोन 5 एस 68 रुपए में देने को कहा बल्कि इस ई-कॉमर्स साइट को 2,000 रुपए पेनल्टी के तौर पर देने के लिए भी कहा। करना पड़ा हार का सामना स्‍नैपडील ने जिला कंज्‍यूमर फोरम के इस आदेश के खिलाफ स्‍टेट फोरम में अपील की। वहां भी स्‍नैपडील को हार का सामना करना पड़ा। कंज्‍यूमर कोर्ट ने स्‍नैपडील को न केवल आईफोन की डिलीवर करने का आदेश दिया, बल्कि जुर्माने के तौर पर 10 हजार रुपए भरने का भी निर्देश दिया। सोर्स वेब

Share this story